RCB vs CSK: एमएस धोनी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का निर्णय, CSK की प्लेइंग-XI में हुआ बड़ा बदलाव

author-image
Mohit Kumar
New Update
RCB vs CSK IPL 2022 Match No 49 Toss Update

RCB vs CSK: आईपीएल 2022 में आज यानी 4 मई को टूर्नामेंट की सबसे धाकड़ और आइकोनिक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकने वाली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए थे, जहां टॉस का सिक्का उछलकर चेन्नई के कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी के पक्ष में गिरा है। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अब से कुछ ही देर बाद ठीक 7:30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी CSK

आईपीएल 2022 में ये दूसरा मौका है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होने वाली है। इससे पहले दोनों टीमें लीग के 22वें मैच में भिड़ी थी, जिसमे चेन्नई ने बैंगलोर को बुरी तरह पटखनी दी थी। बात की जाए दोनों टीमों के पिछले मैचों की तो बैंगलोर अपने पिछले 2 मुकाबले हार कर आई है, वहीं चेन्नई ने पिछले मैच में हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी। आज के मैच के लिए चेन्नई ने प्लेइंग एलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए मोइन अली की वापसी करवाई है, जबकि बैंगलोर ने कोई बदलाव नहीं किया है।

RCB vs CSK हेड टू हेड

csk vs rcb head to head

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच की राइवलरी आईपीएल के पहले सीजन से ही चलती आ रही है। टूर्नामेंट की ये 2 सबसे बड़ी टीम जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती है तो खिलाड़ियों के साथ ही फैंस के बीच भी इस मुकाबले का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है। पिछले साल तक धोनी के खिलाफ कप्तान के तौर पर निराट कोहली उतरते थे. लेकिन, इस सीजन में इस बार धोनी का सामना उन्हीं की टीम के पुराने खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस से होगा। इसलिए ये मैच और भी ज्यादा रोमांचक होना वाला है।

अगर बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के हेड टू हेड मुकाबलों की तो सीएसके काफी आगे नजर आती है। आईपीएल में अब तक दोनों का आमना-सामना 30 बार हुआ है, इनमें 20 बार चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं सिर्फ 9 बार बैंगलोर को विजय मिली है. यानी कि हेड टू हेड के मुताबिक बुद्धवार को होने वाले मैच में भी सीएसके का पलड़ा भारी रहेगा।

RCB vs CSK मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

 CSK vs RCB Predicted Playing XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, ड्वेन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना.

IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news RCB vs CSK RCB vs CSK IPL 2022 RCB vs CSK 2022 RCB vs CSK ipl RCB vs CSK Latest News RCB vs CSK Latest update RCB vs CSK Match no 49