RCB vs CSK: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का कारवां ने एक बार फिर बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम का रुख कर लिया है। जहां दर्शकों को इस साल की सबसे रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। अब से कुछ ही देर में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होगी। लेकिन उससे पहले दोनों कप्तान धोनी और फ़ाफ़ के बीच टॉस प्रक्रिया हुई। जिसको बोल्ड आर्मी ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
RCB vs CSK: टॉस जीतकर बैंगलोर ने चुनी गेंदबाजी
दरअसल, 17 अप्रैल को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चार बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने है। इस सीजन दोनों टीमों पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ़ मुकाबला खेलने जा रही है।
जहां चेन्नई अपना पिछला मैच गंवाकर मैदान पर उतर रही है, वहीं बैक टू बिल दो मैच में हार का मुंह देखने के बाद बैंगलोर ने दिल्ली को मात देकर अभियान में वापसी की है। ऐसे में थाला की येलो आर्मी और कोहली की बोल्ड आर्मी के बीच दो अंक के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है। हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए और जब सिक्का उछाला गया तो वो के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद फ़ाफ़ डू प्लेसिस ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
RCB vs CSK: दोनों टीमों के प्लेइंग-XI
बेंगलुरु: फ़ाफ़ डुप्लेसी, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक,ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वयस्क
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, आकाश सिंह
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच