RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में चेन्नई को चुनौती देगी बैंगलोर, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में चेन्नई को चुनौती देगी बैंगलोर, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

RCB vs CSK: 17 अप्रैल को IPL के 16 वें सीजन का महामुकाबला खेला जाने वाला है. सीजन का ये 24 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच जंग देखने को मिलेगी. चेन्नई और बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन में एक समान रहा है.

दोनों ही टीमों ने सीजन में 4-4 मैच खेले हैं और 2-2 मैच जीते हैं. इसलिए 17 अप्रैल को होने वाले मैच में ये दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. आईए हम आपको बताते हैं कि चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाले इस रोमांचक मैच के दौरान बैंगलोर का मौसम कैसा रहेगा और पिच रिपोर्ट क्या कहती है.

RCB vs CSK: वेदर रिपोर्ट

publive-image

17 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का मौसम सुहाना रहने वाला है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मैच के दौरान तापमान में कमी आ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिन में आसमान साफ रहेंगे लेकिन मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल की संभावना है हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मैच की शुरुआत में 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो मैच के आखिर में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हो सकती है.

RCB vs CSK: पिच रिपोर्ट

publive-image

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. हालांकि इस पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है. पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 तो दूसरी पारी का औसत स्कोर 154 रन है. इस पिच पर टॉस काफी महत्वपूर्ण होता है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का प्रतिशत ज्यादा होता है. IPL 2023 में इस पिच पर 3 मुकाबले हुए हैं जिसमें 2 टीम टारगेट का पीछा करते हुए तो एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इस पिच पर कुल 84 मैच हुए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 34 बार जबकि रन का पीछा करने वाली टीम 46 बार जीती है. 4 मैच बेनतिजा रहे हैं. बैंगलोर ने इस पिच पर 80 मैच खेले हैं और 38 जीते हैं जबकि चेन्नई 10 मैचों में 5 जीती है.

RCB vs CSK: हेड टू हेड

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबतक 30 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 19 मैच जीते हैं जबकि बैंगलोर को 10 मैचों में जीत मिली है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. आंकड़ों पर गौर करें तो 17 अप्रैल का मैच रोमांचक होने वाला है जहां बैंगलोर अपने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से यॉर्कर सीखना चाहते हैं मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर खुद बयान देकर मचाई सनसनी

RCB vs CSK IPL 2023