CSK vs RCB: 23 रन से हाईवोल्टेज मुकाबला जीतकर CSK ने खोला खाता, RCB को मिली सीजन की दूसरी हार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
                          CSK vs RCB, STATS REVIEW

IPL 2022 का 23वां मुकाबला आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई टीम की शुरूआत भले ही बेहद खराब रही लेकिन, रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत इस फ्रेंचाइजी ने जीत के लिए 216 रन स्कोर सेट किया था.

टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भले ही पहले गेंदबाजी चुनी और पावरप्ले में उनका ये फैसला सही साबित हुआ. लेकिन, इसके बाद मैच एकतरफा नजर आया और चेन्नई बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को जमकर छकाया. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और CSK ने 23 रन से जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोला है.

खराब शुरूआत के बाद उथप्पा और दुबे ने बांधा समां

Robin Uthappa and Shivam Dube

आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक सही नहीं रही. पिछले साल ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस साल लगातार निराश कर रहा है. आज के मैच में महज 17 रन पारी खेलकर सस्ते में निपट गए. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली 3 रन बनाकर रनआउट का शिकार हुए. इसके बाद मैच चेन्नई के पक्ष में गया.

क्रीज पर जमे ओपनर रॉबिन उथप्पा ने शिवम दुबे को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देख उन्हीं के रंग में रंग गए और आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए नजर आए. दोनों ही छोर से ये बल्लेबाज बैंगलोर के हर एक गेंदबाज की क्लास लगाते रहे. दोनों बल्लेबाजों ने मैच में छक्कों-चौकों की बरसात कर दी. गेंद से इस तरह खिलवाड़ करते हुए आपने बहुत कम बार बल्लेबाजों को देखा होगा.

जीत के लिए चेन्नई ने सेट किया था 216/4 रन का लक्ष्य

Chennai had set a target of 216/4 to win

हालांकि आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच खेले गए चेन्नई की पारी को देखकर तो ऐसा लगा कि दोनों ही बल्लेबाज सिर्फ चौके-छक्के लगाने का कॉम्पीटिशन लगाने के लिए उतरे थे. उथप्पा ने 9 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से शिवम दुबे ने नाबाद 95 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी की बदौलत जीत के लिए चेन्नई ने 216 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं जडेजा बिना खाता खोले जबकि माही नाबाद पवेलियन लौटे.

बेहद खराब रही बैंगलोर टीम की शुरूआत

Virat Kohli

आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच संपन्न हुए इस मैच में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शुरूआत से ही दबाव में दिखी जिसका फायदा चेन्नई ने पूरे तरीके से उठाया और एक के बाद एक लगातार झटके पर झटके दिए. पहले कप्तान फाफ को युवा गेंदबाज महीश तीक्षाणा ने फंसाया और 8 रन पर पवेलिय भेजा. इसके बाद विराट कोहली 1 रन बनाकर मुकेश चौधरी की फिरकी में फंसे.

यहां से गेम लगा आरसीबी के हाथ से निकल गया क्यों पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले अनुज रावत भी 12 रन बनाकर महीश का शिकार बने. ग्लेन मैक्सवेल 26 रन बनाकर चलते बने. शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने जरूर बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन क्रमश: 41, 34 रन बनाकर विकेट दे बैठे. वानिन्दु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं आकाश दीप बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

23 रन से CSK ने जीता मैच

CSK Won 6 Wickets Against RCB

RCB vs CSK के बीच संपन्न हुए इस मैच में जहां लगा मैच लगभग खत्म हो गया है वहां दिनेश कार्तिक ने अपने आक्रामक अंदाज दिखाना जारी रखा और गेम को 18वें ओवर तक ले गए गए. लेकिन, अंत में उनकी पारी को ब्रावो ने खत्म की और 14 गेंद पर 34 रन की शानदार पारी खेलकर इस सीजन में कार्तिक पहली बार आउट हुए. 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और CSK ने 23 रन से जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोला है.

robin uthappa IPL 2022 Shivam Dube RCB vs CSK RCB vs CSK Latest News