RCB vs CSK: IPL इतिहास में आखिरी बार आमने-सामने होंगे धोनी-विराट! जानिए महामुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Published - 16 Apr 2023, 12:49 PM

RCB vs CSK: IPL इतिहास में आखिरी बार आमने-सामने होंगे धोनी-विराट! जानिए मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

RCB vs CSK: आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही फैंस को जिस मैच का बेसब्री से इंतजार था वो अब खेला जाने वाला है। करीब एक साल बाद क्रिकेट जगत के दो चहेते सितारे एक बार फिर आमने-सामने आने वाले हैं। 17 अप्रैल को बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच भिड़त देखने को मिलेगी। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 की 24वीं टक्कर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़े जानकारी के बारे में.....

RCB vs CSK: धोनी की येलो आर्मी के सामने होगी विराट की सेना

RCB vs CSK

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी की दुनियाभर में काफ़ी फालोइंग हैं। इन दोनों की फैन फालोइंग से कोई अनजान नहीं है। ये दोनों टीमें जब भी आईपीएल के मंच पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी होती हैं तो करोड़ों दर्शक इसके गवाह बनते हैं।

वहीं, 17 अप्रैल को एक बार फिर थाला की सीएसके और किंग कोहली की आरसीबी आमने-सामने आने वाली है। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। जहां चेन्नई अपना पिछला मैच गंवा कर मैदान पर आ रही है तो दिल्ली कैपिटल्स को मात देने के बाद फ़ाफ़ डु प्लेसिस की टीम के हौसले बुलंद होंगे।

RCB vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

RCB vs CSK

आईपीएल के इतिहास में जब भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने आईं हैं तो इनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। लेकिन इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स हैरान कर देने वाले हैं। आरसीबी ने 30 बार चेन्नई का सामना किया है और ज्यादातर बार चार बार की चैंपियन सुपर किंग्स के आगे बोल्ड आर्मी को घुटने टेकते हुए देखा गया है। दरअसल, बैंगलोर ने येलो आर्मी के खिलाफ़ 10 ही मैच जीते हैं, जबकि 19 में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 17 मार्च को किस टीम का दबदबा होगा!

RCB vs CSK: पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच धीमी होने के कारण स्पिनरों को विकेट से काफी मदद मिलती है। इसके अलावा ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए भी किफ़ायती साबित हुई है। वहीं, यहां टारगेट को चेज़ करना आसान होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला कर सकते हैं।

हालांकि, 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ हुए मैच में टॉस गंवा देने के बावजूद बैंगलोर को शानदार जीत दर्ज हुई थी। इस सीजन चिन्नास्वामी में आरसीबी ने अब तक एक ही मैच हारा है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि वह ओस स्टेडियम में एक और मैच जीत सके।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

RCB vs CSK: वेदर रिपोर्ट

हर मुकाबले की तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) में भी मौसम अहम भूमिका निभाने वाला है। Accuweather.com वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। पूरे दिन मौसम साफ़ रहेगा। इसके अलावा तापमान न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, नमी 23 प्रतिशत रहेगी और हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। हालांकि, गर्मी की वजह से खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे उठा सकते हैं RCB vs CSK मैच का लुत्फ़

RCB vs CSK मैच की स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस मुकाबले का लुत्फ़ फ़ैंस टीवी और फ़ोन में उठा सकते हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार हो रहा है जब टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। क्योंकि टीवी में इस मुकाबला को स्टार स्पोर्ट्स टेलिकास्ट करेगा। जबाकी फोन में यूजर्स ये मैच Jio Cinema ऐप में देख सकते हैं। इस एप में उपभोक्ता आईपीएल 2023 के मुकाबले फ्री में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: मैच हाईलाइट्स: 24 चौके-11 छक्के, हर गेंद पर दिखा T20 का रोमांच, 9 करोड़ी बल्लेबाज ने आखिरी 5 मिनट में केएल राहुल की टीम से छीनी जीत

दोनों टीमों की संभावित-XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, विशाल विजयकुमार, मोहम्मद सिराज

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), मिचेल सेंटनर, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 RCB vs CSK RCB vs CSK 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर