VIDEO: RCB vs CSK मैच के दौरान घटा स्पेशल मोमेंट, लड़की ने घुटनों पर बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज़
Published - 04 May 2022, 06:56 PM

RCB vs CSK: आईपीएल 2022 में 4 मई की रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) मैच के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इन दो धाकड़ टीमों की जंग के बीच एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से अपने प्यार का इजहार किया है। टेलीविजन पर भी दोनों का स्पेशल मोमेंट कैद हो गया था।
CSK की पारी के दौरान लड़की ने किए प्रपोज़
दरअसल, ये घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 11वें ओवर की है। इस समय बैंगलोर के गेंदबाज वनिंदु हसरंगा गेंदबाजी कर रहे थे और डेवोन कॉनवे स्ट्राइक पर थे। ओवर की चौथी गेंद पर दर्शकों में कैमरा घुमाया गया जहां टेलीविजन स्क्रीन पर एक लड़का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पहने हुए था और लड़की लाल रंग का ड्रेस डाले हुए थी।
जब आईपीएल के कैमरामैन की निगाहें इन दोनों पर पड़ी तो, लड़की घुटनों पर बैठ कर लड़के को प्रपोज कर रही थी। उस समय ग्राउन्ड पर इस घटना के समय बहुर शोर मचने लगा। प्रपोज़ल के बाद कपल ने एक दूसरे को गले भी लगाया था। सोशल मीडिया पर इस कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
RCB vs CSK मैच में बैंगलोर ने 13 रनों से जीता मैच
इसके साथ ही बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) मैच की तो। ये लीग स्टेज का 49वां मुकाबला था, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था। जिसे स्वीकार करते हुए बैंगलोर महिपाल लोमरोर, विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की पारियों की बड़ोलत 8 विकेट गंवा कर 173 रन बनाए थे, लिहाजा चेन्नई को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला था।
जिसका पीछा करते हुए सुपर किंग्स अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 160 रन बनाने में कामयाब हो पाई। सुपर किंग्स की ओर से सबसे बड़ी पारी डेवोन कॉनवे ने खेली। उन्होंने 56 रन बनाए लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के काफी नहीं थे।
Tagged:
IPL 2022 news RCB vs CSK IPL 2022 latest News RCB vs CSK IPL 2022 RCB vs CSK 2022 RCB vs CSK Match no 49 RCB vs CSK Latest update RCB vs CSK Latest News RCB vs CSK ipl