RCB vs CSK: बेंगलुरु की पिच पर बल्लेबाज मचाएंगे तोड़फोड़, या गेंदबाज मारेंगे दहाड़, यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट
Published - 02 May 2025, 05:21 PM | Updated - 02 May 2025, 05:31 PM

RCB vs CSK: घरेलू मैदान में लगातार हार का मुंह देख रही चेन्नई सुपर किंग्स की अगली भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। शनिवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि जहां एक तरफ चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करते दिखाई देंगे तो आरसीबी (RCB vs CSK) की टीम में विराट कोहली होंगे। एक तरफ जहां कैप्टन कुल होंगे तो दूसरी तरफ इस सीजन लगातार बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे किंग कोहली होंगे। मगर इस मैच में बारिश अपना प्रकोप दिखाएगी या नहीं चलिए आपको बताते हैं और साथ ही यह भी जानकारी देते हैं कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
बेंगलुरु में बरसेंगे रन
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी (RCB vs CSK) अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। छोटी बाउंड्री और सपाट पिच होने के कारण यहां पर अमूमन हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। सपाट पिच होने की वजह से गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, जिसके कारण बल्लेबाज अपने शॉट्स को आसानी से खेल सकते हैं। हालांकि, शुरुआती ओवरों में पिच पर हल्की नमी का फायदा तेज गेंदबाजों को मिलता है, लेकिन 2 से 3 ओवर के बाद गेंदबाजों को यह फायदा मिलना भी पूरी तरह से बंद हो जाता है।
हालांकि, मध्य ओवरों में स्पिनरों को पिच से हल्का घुमाव मिलता है लेकिन इसके बावजूद इससे बल्लेबाजों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत से कम नहीं है। गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर गेंदबाजी करना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है। बता दें कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का भी फायदा मिलता है जिसकी वजह से बड़े लक्ष्य का यहां पर आसानी से हासिल किया जा सकता है।
बारिश बनेगी बाधा!
18 अप्रैल को यहां पर बेंगलुरु (RCB vs CSK) बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला आयोजित किया गया था जिसमें बारिश ने बाधा डाली थी। बारिश से प्रभावित मुकाबले को अंत में 14-14 ओवर का कर दिया गया था। मगर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) मुकाबले में बारिश आने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। साथ ही बेंगलुरु का तापमान अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। साथ ही ह्यूमिडिटी (आर्द्रता) 68 फीसदी के आसपास रह सकता है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को मैदान पर ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
ये भी पढ़ें- CSK के बाद अब राजस्थान रॉयल्स का भी खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर, बची हुई 8 में से सिर्फ ये 4 टीमें कर रही क्वालिफाई