RCB vs CSK: एम. चिन्नास्वामी में कोहली दिखाएंगे रौंद्र रूप या पावर प्ले बॉस खलील अहमद लगाएंगे पारी पर ब्रेक, देखें टॉप 3 प्लेयर्स बैटल
Published - 02 May 2025, 05:50 PM | Updated - 02 May 2025, 06:00 PM

Table of Contents
RCB vs CSK: शनिवार 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का महा मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। एक तरफ जहां चेन्नई का प्लेऑफ का सफर लगभग समाप्त हो चुका है तो दूसरी तरफ पाटीदार एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की टिकट पक्का करना चाहेगी। वहीं, इस महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई इस सीजन चेपॉक में मिली करारी हार का बदला भी आरसीबी (RCB vs CSK) ने लेना चाहेगी। चलिए आपको बताते हैं उन टॉप 3 बैटल के बारे में जो काफी धमाकेदार होने वाली हैं।
किंग कोहली बनाम पावर प्ले बॉस खलील
चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद पावर प्ले में किसी भी बल्लेबाज को जमने का बिल्कुल भी समय नहीं दे रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खलील ने 10 पारियों में 9 विकेट सिर्फ पावर प्ले में चटकाए हैं तो दूसरी तरफ उनका सीधा सामना आरसीबी के इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली से होगा।
जहां विराट कोहली बल्ले से धमाल मचा रहे हैं तो खलील अहमद नई गेंद से किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दे रहे हैं। खास बात यह है कि कोहली ने आईपीएल इतिहास में खलील की गेंदों पर 147.82 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान एक बार खलील ने कोहली को आउट भी किया है।
पाटीदार के सामने होगी नूर की चुनौती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) के कप्तान रजत पाटीदार के लिए मौजूदा सीजन बल्ले से काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आरसीबी कप्तान ने 9 पारियों में 25.33 की साधारण औसत से सिर्फ 228 रन बनाए हैं जिसमें मात्र दो अर्धशतक शामिल है। इस मैच में पाटीदार को नूर अहमद कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं क्योंकि मौजूदा सीजन में नूर ने 19.20 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, पाटीदार को अहमद ने 10 गेंदें डाली हैं जिसपर उन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान पाटीदार चाइनामैन स्पिनर का शिकार बनने से बच गए थे। लेकिन नूर उन्हें चिन्नास्वामी में चकमा दे सकते हैं।
दुबे के सामने होंगे जोश हेजलवुड
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के लिए 200 का आंकड़ा पार करने वाले शिवम दुबे एकमात्र बल्लेबाज हैं। दुबे के बल्ले से मौजूदा सीजन में 248 रन निकल चुके हैं तो येलो आर्मी के फैंस को उम्मीद होगी कि शिवम दुबे आरसीबी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को दो अंक दिलाए लेकिन इस दौरान उनका सीधा सामना जोश हेजलवुड से हो सकता है।
हेजलवुड इस सीजन 10 पारियों में 18 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं तो दुबे चेन्नई (RCB vs CSK) के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यकीनन गेंद और बल्ले के बीच यह जंग देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि अगर हेजलवुड शिवम दुबे को हल्के में लेने की भूल करते हैं तो फिर वह उनकी गेंदों को लगातार दर्शकदीर्घा में भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: बेंगलुरु की पिच पर बल्लेबाज मचाएंगे तोड़फोड़, या गेंदबाज मारेंगे दहाड़, यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट
Tagged:
RCB vs CSK IPL 2025 MS Dhoni