RCB vs CSK: बेंगलुरु में धोनी की सेना मचाएगी धमाल या आरसीबी करेगी CSK का काम तमाम, एक क्लिक पर देखें बड़ी जानकारी

Published - 02 May 2025, 06:25 PM | Updated - 02 May 2025, 06:39 PM

RCB Vs CSK Prediction

RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधे से ज्यादा सफर लगभग समाप्त हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं तो अन्य टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने की जद्दोजहद जारी है। इस कड़ी में आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) और पहले खिताब का बेसब्री से इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

जहां आरसीबी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्का करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो दूसरी तरफ चेन्नई अपना मान सम्मान बचाने के इरादे से यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।

टॉस जीतकर क्या करना रहेगी सही

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (RCB vs CSK) को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मगर कभी-कभी पासा उलटा भी पड़ सकता है। आरसीबी ने इस मैदान पर अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ एक ही मैच जीतने में कामयाब रही है तो अन्य तीन मैचों में उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है तो रनों का पीछा करने वाली टीम के पक्ष में तीन मुकाबले गए हैं।

दूसरी पारी में ओस आने के बाद यहां पर बल्लेबाजी करना ओर भी आसान हो जाता है जिसके चलते बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।

कौन होगा पावर प्ले का बॉस

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (RCB vs CSK) में पावर प्ले ने मैच जीतने वाली टीम के पक्ष में निर्णायक भूमिका निभाई है तो इस मैच में भी पावर प्ले मुख्य भूमिका निभा सकता है। चेन्नई बनाम बेंगलुरु में अगर आरसीबी (RCB vs CSK) पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 55 से 65 का स्कोर खड़ा कर सकती है और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह स्कोर बोर्ड पर 195 से 210 रन लगा सकती है।

वहीं, दूसरी तरफ अगर चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करती है तो ऐसे में उनके बल्लेबाज पावर प्ले में 60 से 70 रन आसानी से बना सकते हैं और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह 205 से 220 रन स्कोर बोर्ड पर लगा सकती है। वहीं, इस मैच में आरसीबी (RCB vs CSK) के जीतने की उम्मीद 55 प्रतिशत है जबकि चेन्नई के जीतने के चांस 45 फीसदी के करीब है।

किसके बल्ले से निकलेंगे सबसे अधिक रन

चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। दरअसल, मौजूदा सीजन में कोहली ने 10 मैच में 443 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

कोहली के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद है कि इस मैच में भी कोहली एक बार फिर आरसीबी के फैंस को अपने बल्ले से पूरा एंटरटेन करते दिखाई देंगे। वहीं, इस मैच में सबसे अधिक विकेट चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बाए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद चटका सकते हैं क्योंकि मौजूदा सीजन में उन्होंने सिर्फ पावर प्ले में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। खलील नई गेंद से दोनों तरफ शानदार तरीके से इन स्विंग और आउट स्विंग करवाते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन।

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, विजय शंकर, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन।

विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल

ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: एम. चिन्नास्वामी में कोहली दिखाएंगे रौंद्र रूप या पावर प्ले बॉस खलील अहमद लगाएंगे पारी पर ब्रेक, देखें टॉप 3 प्लेयर्स बैटल

ये भी पढ़ें- RCB vs CSK: बेंगलुरु की पिच पर बल्लेबाज मचाएंगे तोड़फोड़, या गेंदबाज मारेंगे दहाड़, यहां देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

Tagged:

RCB vs CSK IPL 2025 MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM