New Update
RCB vs CSK Highlights: 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया. प्ले ऑफ में प्रवेश करने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने कमाल 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया, लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को पहली ही गेंद पर विकेट खोनी पड़ी.
RCB vs CSK Highlights: सीएसके- 218/5
1 से 6 ओवर|| आरसीबी- 42/0
- आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
- पावर प्ले के दौरान विराट 15 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं फाफ भी 21 गेंद पर 19 रन बनाकर क्रीज पर पांव जमाए बैठे थे.
RCB vs CSK Highlights: 7 से 15 ओवर|| आरसीबी-138/2
- विराट कोहली के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा. उन्होंने 29 गेंद में 47 रनों की पारी खेली.
- लंब समय से क्रीज पर पैर जमाए बैठे फाफ डु प्लेसिस ने भी 13 ओवर की आखिरी गेंद पर टीम का साथ छोड़ दिया. प्लेसिस ने अर्धशतकीय परी खेली और 39 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए.
15 से 20 ओवर|| आरसीबी-218/5
- 16वें ओवर की आखिर गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रजत पाटीदार का आसान भरा कैच छोड़ दिया.
- 17.4 ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रजत पाटीदार को चलता किया. उन्होंने 23 गेंद में 41 रनों की पारी खेली.
- तुषार देशपांडे ने दिनेश कार्तिक को सस्ते में ही पवेलियन लौटाया. पांडे ने 6 गेंद में 14 रन बनाए.
- आरसीबी को पांचवा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा. उन्होंने 5 गेंद में 16 रन बनाए.
RCB vs CSK: सीएसके- 191/7
1 से 6 ओवर||सीएसके- 58/2
- पारी की पहली गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खराब शॉट मारकर गोल्डेन डक पर आउट हुए. उन्हें मैक्सवेल ने चलता किया.
- यश दयाल ने सीएसके को दूसरा झटका दिया. दयाल ने डेरिल मिचेल को आउट किया. मिचेल 6 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
7 से 15 ओवर||सीएसके-129/6
- लॉकी फर्ग्यूसन ने सीएसके को तीसका झटका दिया. रहाणे सीएसके का साथ छोड़कर आउट हुए. उन्होंने 22 गेंद में 33 रन बनाए.
- 12.3 ओवर में मोहम्मद सिराज ने शिवम दुबे को जीवनदान मिला. सिराज ने आसान सा कैच छोड़ा
- शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे रचिन रवींद्र 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए.
- जडेजा को दिनेश कार्तिक ने जीवनदान दिया. उन्होंने 13.2 ओवर में कैच छोड़ा.
- जीवनदान मिलने के बाद दुबे खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 15 गेंद में 7 रन बनाए.
- मिचेल सेंटनर 4 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए. 15वें ओवर की आखिर गेंद पर सिराज ने उन्हें चलता किया. फाफ ने शानदार कैच लपक कर सीएसके को तगड़ा झटका दिया.
15 से 20 ओवर|| सीएसके- 191/7
- 19.2 ओवर में एमएस धोनी रन यश दयाल का शिकार बने. उन्होंने 13 गेंद में 25 रनों की पारी खेली.
- जडेजा ने नाबाद 22 गेंद में 42 रनों की पारी खेली. लेकिन वे सीएसके को जीत नहीं दिला सके. आरसीबी ने 27 रनों से मुकाबला अपने नाम कर प्लेऑफ में प्रवेश किया.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली