"हम उन्हें रोक सकते थे...", हार के बाद गुस्से से तिलमिलाए फाफ डु प्लेसिस, DK समेत इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार
Published - 17 Apr 2023, 06:59 PM
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने धुआंधार पारी खेल शानदार प्रदर्शन दिखाया। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने चेन्नई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। अपनी इस पारी के बूते उन्होंने टीम के लिए जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। जिसके चलते बैंगलोर को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मैच गंवा देने के बाद कप्तान फाफ निराश नजर आए और इसका जिम्मेदार उन्होंने टीम के गेंदबाज़ों को ठहराया।
अपनी बल्लेबाज़ी से खुश नहीं हुए फाफ डु प्लेसिस
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/341283227_913555006396978_408108901650314656_n-1024x576.png)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन उनके पवेलियन लौट जाने की बाद टीम अपनी लय भटक गई और उसको इसका खामयाजा हार का मुंह देखकर चूकना पड़ा। ऐसे में फ़ाफ़ ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि वह अपनी पारी की आखिर में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर सके और इससे वह निराश हैं। फ़ाफ़ ने कहा,
"फ़ील्डिंग के दौरान मेरी पसली में थोड़ी चोट लग गई थी। मैंने उसी कारण से पट्टी लगाई थी। मेरे हिसाब से हमने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की। आखिरी पांच ओवर फिनिश के लिए निर्धारित किए गए थे। हालांकि अंतिम चार ओवर में हम मैच को अपनी तरफ़ नहीं मोड़ पाए। डीके के लिए ये काफ़ी आसान था। लेकिन इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी अच्छी थी। हम इसे जीतने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन हमें आगे बढ़ना है। हम यहां से काफ़ी कुछ सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। मैंने अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और इससे मैं निराश भी हूं।"
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच
RCB vs CSK: फाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाज़ों को ठहराया हार का ज़िम्मेदार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/rcb-vs-csk-1-1024x682.webp)
फाफ डु प्लेसिस ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम के गेंदबाज़ों को मिडिल ओवर्स में सुधार की जरूरत है। साथ ही उनका मानना है कि चिन्नास्वामी जैसी पिच पर गेंदबाज़ों को अपनी गेंदबाज़ी में धार दिखानी होगी। कप्तान ने कहा,
"हम उन्हें 200 रन के स्कोर पर रोक सकते थे। मगर हमने 20वें ओवर में खूब रन खर्च किए। यह विकेट बल्लेबाज़ों के लिए अच्छा है। एक गेंदबाज के रूप में आपको कुशल होने की जरूरत है और सिराज अविश्वसनीय थे। बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है।"
गौरतलब यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल काफ़ी महंगे साबित हुए। उन्होंने इस ओवर में कुल दो नौ बॉल और दो वाइड बॉल डाली। जिसके बाद गेंदबाज़ी के लिए ग्लेन मैक्सवेल को आना पड़ा और उन्होंने 19.4 ओवर में एक विकेट हासिल करते हुए 9 रन दिए। वहीं, उनसे पहले इस ओवर में हर्षल 7 रन खर्च कर चुके थे। लिहाजा, आखिरी ओवर से चेन्नई के खाते में 16 रन गए।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर