RCB vs CSK: आईपीएल का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस और महेंद्र सिंह धोनी के बीच कडी चक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों ने अभी 4-4 मुकाबले खेले हैं.
जिसमें दोनों ही टीमों के 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह मुकाबला जो भी टीम जीतने में सफल हो जाती है वह टीम अंक तालिका में बढ़त बना लेगी. चलिए इस मुकाबले से पहले आपको बता देते है कि-RCB के खिलाफ CSK की कैसी हो सकती है प्लेइंग-11?
ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरूआत
चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) की ओर से इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वोन कॉन्वे को पारी शुरूआत करते हुए देखने को मिल सकता है. क्योंकि पिछले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाई थी.दोनों ही खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. किंग कोहली ने 16वें सीजन में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. वहीं गायकवाड़ आईपीएल 2023 की ओरेंज कैप की रेस में भी बने हुए है. ऐसे में ड्वोन कॉन्वे इस मुकाबले मे बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
RCB vs CSK: मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इस टीम के तरकस में एक बढ़कर एक तीर मौजूद है. लेकिन मध्य क्रम में अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज है. यह खिलाड़ी हालात को देखकर बल्लेबाजी करने में माहिर है.लेकिन अभी कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए हैं. लेकिन इस मैच में यह दोनों खिलाड़ी अपने आप को साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे हैं. यह खिलाड़ी इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए मैच का रूख बदल का पूरा दमखम रखते है.
ये खिलाड़ी निभा सकते है ऑलराउंडर्स की भूमिका
अब बात मैच फिनिश करने वाले हिटर बल्लेबाजों की करते हैं. तो CSK के पास रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है. जिन्हें CSK हमेशा फिनिशर के रूप में इस्तेमाल करती है. दोनो खिलाड़ियों ने पिछले साल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई मैच जीताए हैं. लेकिन पिछले मुकाबले में धोनी और जड्डू ने अच्छी पारी खेली थी लेकिन अपनी टीम को अंत में जीत नहीं दिला पाए थे. ऐसे में वह इस मैच तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
RCB vs CSK: कुछ ऐसा होगा CSK का बॉलिंग यूनिट
इस टीम के पास क्वालिटी वाले तेज गेंदबाज है. कप्तान के पास धोनी के पास गेंदबाजों के रूप में सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह को शामिल कर सकते हैं. जबकि स्पिनर्स गेंदबाज के रूप में आकाश सिंह को चुना जा सकता है. संडा मगाला और तुषार देशपांडे लय में नजर आ रहे है जो फाफ की टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. जबकि इस मैच (RCB vs CSK) में स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा को फिरकी जादू दिखा सकते हैं.
CSK की प्लेइंग-XI: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।