9 साल बाद फाफ डु प्लेसिस के रूप में RCB को मिला नया कप्तान, तो विराट कोहली ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

Published - 12 Mar 2022, 02:15 PM

Faf Du Plesis-Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी (RCB) आईपीएल 2022 में हल्ला बोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम ने ऑक्शन के दौरान इस बार फाफ डुप्लेसिस, जोश हेज़लवुड जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. वहीं आरसीबी के साथ पहले सीज़न से जुड़े विराट कोहली ने जब पिछले साल टीम की कप्तानी छोड़ी थी, तो सब हैरान रह गए थे. ऐसे में टीम से बार बार सवाल किए जा रहे थे की आरसीबी का अगला कप्तान कौन बनेगा. लेकिन अब इंतज़ार की घड़ी ख़तम हो गई है. आरसीबी (RCB) ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है.

फाफ डुप्लेसिस बने RCB के नए कप्तान

Faf Du plesis

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी (RCB) आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में एक ऐसे खिलाड़ी को ढूंढ रही थी, जो उनकी टीम की कप्तानी कर सके. जिसके चलते आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान फाफ डुप्लेसिस को अपना निशाना बनाया और 7 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर इनको अपने साथ जोड़ लिया.

ऑक्शन के बाद से ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस को आरसीबी (RCB) का नया कप्तान बनाया जाएगा. और ऐसा ही हुआ, आज आरसीबी ने बेंगलुरु में अपने नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की घोषणा कर दी. आगामी आईपीएल सीज़न में अब फाफ टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. जिनको बतौर कप्तान देखने के लिए फैंस काफी ज़्यादा एक्ससाइटेड है. इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस के कप्तान बनने के बाद, टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है.

फाफ के कप्तान बनने पर उत्साहित हैं विराट कोहली

https://twitter.com/RCBTweets/status/1502606075198988292

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आज फाफ डुप्लेसिस को आईपीएल 2022 का कप्तान बनाने के बाद टीम के मोस्ट लॉयल खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें विराट फाफ के कप्तान बनने पर काफी खुश नज़र आ रहे हैं. साथ ही विराट ने यह भी कहा कि वह फाफ की लीडरशिप में खेलने के लिए काफी ज़्यादा एक्ससाइटेड हैं. विराट कोहली ने शेयर की गई वीडियो में कहा कि,

''हैलो, आप सभी के लिए कुछ अपडेट है। जैसा कि आप जानते हैं हम जल्द ही अपना सीजन शुरू करने वाले हैं।.जिसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. जैसा मैंने कहा कि नई एनर्जी के साथ इस सीजन की तरफ बढ़ रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात कि फाफ डु प्लेसिस टीम के नए कप्तान बनने जा रहे हैं और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता कि ये जिम्मेदारी मैं अपने खास दोस्त को पास कर रहा हूं. हम एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. फाफ के कप्तान बनाए जाने पर काफी उत्साहित हूं, नए फ्रेंचाइजी को लीड करने और उनके लीडरशिप में खेलने को लेकर उत्सुक हूं."

टीम लग रही है काफी मज़बूत- विराट कोहली

Virat Kohli- RCB

विराट कोहली ने आगे वीडियो में कहा कि आरसीबी की टीम काफी मज़बूत और संतुलित दिखाई दे रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरसीबी फैंस की डुप्लेसिस के साथ पार्टनरशिप काफी मज़ेदार होने वाली है. विराट कोहली ने कहा कि,

''फाफ के साथ पार्टनरशिप आरसीबी फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाली है. मैक्सवेल और अन्य नए खिलाड़ियों के साथ भी. हमारी टीम मजबूत और काफी संतुलित दिख रही है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. ये काफी शानदार सीजन होने जा रहा है." बहरहाल,आरसीबी आईपीएल 2022 का आगाज़ 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी.

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 Royal Challengers Bangalore RCB ipl faf du plesis