आईपीएल 2022 आरसीबी (RCB) के लिए बेहद शानदार रहा है. ट्रॉफी के मामले में फ्रेंचाइजी का इतिहास बेहद खराब रहा है. पिछले साल भी टीम प्लेऑफ में लड़कर पहुंची थी. लेकिन, फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. इस साल 3 रिटेंशन खिलाड़ियों के साथ मेगा ऑक्शन में उतरी बैंगलोर टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को 15वें सीजन के लिए तैयार किया है.
अभी तक टूर्नामेंट से जुड़ी किसी डेट की अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है. लेकिन, उससे पहले की आरसीबी (RCB) की फुल एनालिसिस के जरिए हम आपको बताएंगे टीम की क्या कमजोरी है, क्या मजबूती है, क्या हो सकती है एक आदर्श प्लेइंग इलेवन....
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत
पिछले साल बल्लेबाजी क्रम में कहीं न कहीं कुछ खिलाड़ियों की कमी खल रही थी. खासकर सलामी बल्लेबाजी के तौर पर टीम ने कई एक्सपेरीमेंट किए थे. लेकिन, इस बार फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम से जोड़कर आरसीबी ने उसी कमी को पूरा कर लिया है. विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को लेकर फ्रेंचाइजी ने मध्यक्रम को भी मजबूती दी है. वहीं विराट कोहली जैसे बल्लेबाज पहले से ही टीम में मौजूद हैं.
हालांकि इस ऑक्शन में टीम की सबसे बड़ी तलाश कप्तान की थी अब इस नीलामी में वो विकल्प किस हद तक टीम को मिला है अभी ये कहना मुश्किल है. एक बार फिर इसके लिए RCB कोहली के पास जा सकती है. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर टीम ने हसरंगा, महीपाल लेमोर, शेरफेन को जोड़कर टीम की बल्लेबाजी इकाई के साथ गेंदबाजी इकाई को भी मजबूत किया है.
तेज गेंदबाज के तौर पर टीम ने पर्पल पटेल (हर्षल पटेल) को एक बार फिर हासिल कर लिया है. इनका साथ टीम में रिटेंड खिलाड़ी सिराज देंगे. वहीं हेजलवुड को चेन्नई से लेकर आरसीबी (RCB) ने काफी बड़ा दांव खेला है. जो टीम की तेज गेंदबाजी क्रम को मजबूती देंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमजोरी
ऑक्शन में यूं तो आरसीबी ने 55.45 करोड़ का पर्स खर्च कर 23 खिलाड़ी खरीदे हैं. लेकिन, टीम की जहां कुछ मजबूती दिख रही है तो वहीं कुछ कमजोरियां भी साफ स्पष्ट दिखाई दे रही हैं. हम बात कर रहे हैं मध्यक्रम की. क्योंकि मिडिल ऑर्डर में आरसीबी (RCB) ने अनुज रावत, महिपाल लेमोर और लवनीथ सिसोदिया को जोड़ा है. जो अनुभव के मामले में थोड़े कच्चे हैं. ऐसे में मध्यक्रम का भार मैक्सवेल और विकेटकीपर कार्तिक पर रहेगा.
यानी कि बैंगलोर को ऐसे खिलाड़ी पर दांव खेलना चाहिए था जो मध्यक्रम की परिस्थिति की जिम्मेदारी उठा सके और समय पर इसे निभा भी सके. इसके लिए टीम को किसी अनुभवी प्लेयर के साथ जाना चाहिए था. लेकिन, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव खेलना बैंगलोर ने सही सोचा. 15वें सीजन में टीम की बड़ी कमजोरा साबित हो सकती है.
खिताब जीतने का दमखम रखती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हर सीजम में उम्मीद के मुताबिक उम्दा प्रदर्शन करे वाली आरसीबी (RCB) टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इस फ्रेंचाइजी ने कई सीजन में न सिर्फ प्लेऑफ तक का सफर किया है बल्कि फाइनल भी खेल चुकी है. हालांकि खिताब के मामले में टीम की किस्मत हमेशा खोटी ही निकली है.
विराट कोहली ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कमान संभाली लेकिन, अपनी मेजबानी में वो टीम को एक भी खिताब नहीं जिता सके. लेकिन, ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट के टाइटल को हासिल करने की प्रबल दावेदार मानी जाती है. इस साल भी टीम के पास नए और पुरानी खिलाड़ियों के साथ इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा.
कोचिंग स्टाफ
हेड कोच- संजय बांगर
टीम मैनेजर- सौम्यदीप पाइन
क्रिकेट संचालन निदेशक- माइक हेसन
बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी- कोच श्रीधरन श्रीराम
गेंदबाजी- कोच एडम ग्रिफिथ
स्काउटिंग और फील्डिंग कोच प्रमुख- मलोलन रंगराजन
हेड फिजियो थेरेपिस्ट- इवान स्पीचली
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच- बासु शंकर
टीम डॉक्टर- डॉ. चार्ल्स मिंज
मनोवैज्ञानिक- डॉ. चैतन्य श्रीधर
ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है RCB
रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज.
ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलेन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल,लवनाथ सिसौदिया, महिपाल लेमोर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनीश्वर गौतम, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, चामा वी मिलिंद, आकाश दीप, शेरफेन रदरफोर्ड, करन शर्मा, सिद्धार्थ कौल, अक्ष दीप.
RCB की आदर्श प्लेइंग XI टीम
संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (WK), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.