पहले भारत से की गद्दारी फिर RCB को भी दिया धोखा, अब इस विदेशी टीम में डेब्यू करने जा रहा है यह भारतीय खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rcb star shreyanka patil becomes first indian to play in womens caribbean premier league

RCB: क्रिकेट का दायरा बढ़ता जा रहा है. टी 20 लीग्स ने देश की सीमाओं को खत्म कर दिया है और मौजूदा दौर में लगभग हर देश में खेली जा रही टी 20 लीग में किसी भी दूसरे देश का छोटा से बड़ा खिलाड़ी अपने ही देश के किसी दूसरे खिलाड़ी के खिलाफ ताल ठोकता नजर आता है. पुरुषों के बाद अब महिलाओं के लिए भी क्रिकेट में अवसर बढ़ रहे हैं.

भारत में भी 2023 से विमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. विमेंस क्रिकेट में बीग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग पहले से ही खेली जा रही है. अब कैरेबियन प्रीमियर लीग में शामिल होकर एक भारतीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है.

कैरेबियन लीग में खेलने वाली पहली खिलाड़ी

Shreyanka Patil

विमेन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 1 सिंतबर से हो रही है. इस लीग की फ्रेंचाइजी गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने भारत की उभरती हुई खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) को साइन किया है. भारतीय महिला क्रिकेट तथा श्रेयांका पाटिल के लिए ये बेहद खास लम्हा है. वे ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जो कैरेबियन प्रीमियर लीग (विमेन) में खेलने जा रही हैं.

एशिया एमर्जिंग प्लेयर सीरीज में दिखा चुकी कमाल

Shreyanka Patil

20 साल की श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 'ए' की तरफ से एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा हांगकांग में आयोजित एशियन एमर्जिंग विमेन कप में हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 20 साल की इस ऑफ स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट तो हांगकांग के खिलाफ सिर्फ 2 रन देकर 5 विकेट लिया था.

RCB के लिए खेल चुकी

Shreyanka Patil

श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) विमेन प्रीमियर लीग के पहले सत्र में RCB की तरफ से खेल चुकी हैं. इस टीम के लिए खेलते हुए भी उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखाया था.  उन्हें 7 मैचों में खेलने का मौका मिला था जिसमें वे 6 विकेट ले पाई थी. श्रेयांका पाटिल के प्रदर्शन में हाल के दिनों में काफी सुधार आया है और वे जल्द ही भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट में दस्तक दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- जय शाह ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत की C टीम को भेजा आयरलैंड

RCB Shreyanka Patil