RCB के स्टार प्लेयर ने लिया बड़ा फैसला, पैसे कमाने के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से किया साफ मना
Published - 09 Jul 2025, 12:22 PM | Updated - 09 Jul 2025, 12:36 PM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही विश्व में कई क्रिकेट लीग खेली जाने लगी है। साल भर कोई न कोई लीग खेली जाती रहती है। पिछले महीने जून में ही आईपीएल का 18वां सीजन संपन्न हुआ है। इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार ट्रॉफी जीतकर खिताबी सूखे को खत्म किया था।
टीम को चैंपियन बने अभी महीनेभर ही बीता है कि आरसीबी के इस स्टार खिलाड़ी ने दूसरी लीग में पार्टिसिपेट करने के लिए नेशनल टीम के लिए खेलने से ही इनकार कर दिया है। आरसीबी (RCB) के स्टार प्लेयर ने पैसा कमाने के लिए खुद का नाम ही सेलेक्शन से हटा लिया और टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है।
RCB प्लेयर ने पैसे कमाने के लिए किया टेस्ट खेलने से इनकार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नाम किया है। लेकिन अब आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ने पैसों के लिए नेशनल टीम में खेलने से मना कर दिया है। दरअसल, न्यूजीलैंड टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की अनाउंसमेंट की है।
इस सीरीज में केन विलियमसन और माइकल ब्रेसवेल को शामिल नहीं किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा दूसरे देशों में चल रही लीग में खेलने पर तवज्जो दिया है। केन विलियमसन द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट और माइकल ब्रेसवेल मेजर लीग क्रिकेट में खेलते दिखाई देंगे।
इस बारे में न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘केन और ब्रेसवेल को हम न्यूजीलैंड टीम में चाहते थे लेकिन वो उन्होंने पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट से इस दौरे को लेकर बात कर ली थी। सभी टेस्ट मैच स्पेशल और हम है और इन दोनों खिलाड़ियों के ना खेलने से टीम को थोड़ी परेशानी जरूर होगी।’
RCB के लिए कैसा रहा है माइकल ब्रेसवेल का परफॉर्मेंस
जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। कीवी टीम में मैट हेनरी, मैट फिशर और जैकब डफी को जगह मिली है, इसमें मैट फिशर को पहली बार न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में स्थान मिला है। वहीं, माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की बात करें, तो साल 2023 में ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वो आरसीबी (RCB) की टीम की हिस्सा थे। तब इस बैटिंग ऑलराउंडर ने 5 मैचों में 58 रन बनाए थे और 6 विकेट भी अपने नाम किए थे।
न्यूजीलैंड टीम के लिए ऐसा रहा है ब्रेसवेल का प्रदर्शन
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने न्यूजीलैंड टीम के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था। वो टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट में खेलते नजर आए हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 8 टेस्ट, 34 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट में 259, वनडे में 757 और टी-20 में 341 रन बनाए हैं।
वहीं, विकेट्स के बारे में बात करें, तो टेस्ट में 24, वनडे में 36 और टी-20 में 28 विकेट हासिल किए हैं। खिलाड़ी के नाम पर वनडे में दो शतक भी है। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 1 और वनडे में दो हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
फॉर्मेंट | मैच | रन | विकेट | सेंचुरी | हाफ-सेंचुरी |
टेस्ट | 8 | 259 | 24 | - | 1 |
वनडे | 34 | 757 | 36 | 2 | 2 |
टी-20 | 32 | 341 | 28 | - | - |
जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड टेस्ट टीम स्क्वाड का ऐलान-
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओ रॉर्क , एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल-
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला मैच | 30 अगस्त | बुलावायो |
दूसरा मैच | 7 जुलाई | बुलावायो |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर