RCB के स्टार ने ODI खेलने से भी किया इनकार, वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका
Published - 13 Aug 2025, 08:31 AM | Updated - 13 Aug 2025, 08:55 AM

Table of Contents
RCB : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है जो वनडे क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। उसने हाल ही में हुई टी20 सीरीज़ के दौरान यह बात कही है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि RCB टीम का स्टार प्लेयर है, जिसने फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी? अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं।
RCB का यह खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से बनाना चाहता है दूरी
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) ने इस साल IPL 2025 में RCB के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी मैच फिनिशिंग क्षमता से इस टीम को कई मैच जिताए और चैंपियन भी बनाया। आरसीबी ही नहीं, बल्कि वह इस समय वो अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी यही भूमिका अदा कर रहे हैं।
लेकिन डेविड यह काम सिर्फ़ टी20 क्रिकेट में ही करते रहेंगे। वह वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा नहीं दिखाना चाहते। उन्होंने खुद ऐसा ऐलान किया है
टिम डेविड ने वनडे क्रिकेट को लेकर किया बड़ा ऐलान
बता दें कि आरसीबी (RCB) का यह स्टार खिलाड़ी (टिम डेविड) इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में सक्रिय है। टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपनी बेहद तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।
उन्होंने 83 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने कुल 8 छक्के लगाए। लेकिन टीम को इस मुकाबले में अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 20 मैचों की सीरीज में भी उन्होंने यही भूमिका निभाई थी।
डेविड वनडे क्रिकेट नहीं खेलना चाहते
विस्फोटक टी20 बल्लेबाज टिम डेविड वनडे फॉर्मेट में यह कमाल नहीं दिखाना चाहता। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट को लेकर कहा कि यह मेरी योजना का हिस्सा नहीं है। यह अच्छी बात है, क्योंकि अगर मैं रन नहीं बना रहा होता, तो मुझसे ये सवाल नहीं पूछे जाते।
बता दें कि टीम डेविड की तरफ से यह पहली बार नहीं है, जब उनसे वनडे क्रिकेट में खेलने को लेकर सवाल किया गया हो, वह पहले भी इस फॉर्मेट में खेलने से इनकार कर चुके हैं। हालांकि, उन्होंने यह ज़रूर कहा कि उनका ध्यान फिलहाल सिर्फ़ टी20 विश्व कप पर है।
बदलाव के दौर से गुजर रही है ऑस्ट्रेलिया टीम
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वनडे क्रिकेट में बदलाव के दौर से गुजर रही है, क्योंकि स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी इस फ़ॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।
यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेविड जैसे खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में लाना चाहता है, जो इस समय क्रिकेट में छाए हुए हैं। लेकिन आरसीबी (RCB) के इस खिलाड़ी ने वनडे खेलने से पूरी तरह इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़िए : जसप्रीत बुमराह का वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से कटा पत्ता, इस वजह से गौतम-अजित करेंगे बाहर
आरसीबी के लिए बनाए 187 रन
जानकारी के लिए बता दें कि टिम डेविड ने इस साल आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए 12 मैचों में 187 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 62 और स्ट्राइक रेट 185 का रहा। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया और पूरे सीज़न में मैच फ़िनिशर की भूमिका निभाकर टीम को मैच जिताए।
टिम डेविड का वनडे में ऐसा रहा प्रदर्शन
आरसीबी (RCB) के टिम डेविड के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने लगभग दो साल पहले 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी इसी सीज़न में खेला था
हालाँकि वे कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ़ 45 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 की इक्यावन पारियों में उन्होंने चौदह सौ सोलह रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : अपने चहेतों के लिए गौतम गंभीर ने 2 मैच विनर के साथ की नाइंसाफी, अब कभी नहीं मिलेगा वापसी का मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर