RCB के स्टार बल्लेबाज की करामात, 19 बार गेंद को पहुंचाया बाउंड्रूी पार, मात्र चौकों-छक्कों की बारिश कर जड़ा सबसे तेज शतक
Published - 01 Sep 2025, 12:06 PM | Updated - 01 Sep 2025, 12:11 PM

Table of Contents
RCB: आरसीबी ने इस बार आईपीएल खिताब जीतकर अपने 18 साल के सूखे को खत्म किया। खिताब जीतने में पूरी टीम का अहम योगदान रहा। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान दिया। अब इन्हीं खिलाड़ियों में से एक ने बल्ले से कहर बरपाते हुए चंद गेंदों में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 19 गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाते हुए उन्होंने यह कारनामा किया है। कैसा रहा इस मुकाबले का रिजल्ट, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...?
RCB के बल्लेबाज का बड़ा कारनामा
दरअसल, टिम सीफर्ट 2025 के आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ी जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, जो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापस चले गए थे।
सीफर्ट को आरसीबी ने ₹2 करोड़ में साइन किया था और वह प्लेऑफ़ मैचों के लिए उपलब्ध थे। हालाँकि इस दौरान वह नहीं खेले। हालाँकि यह खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल पाया, लेकिन सीपीएल में उसने अपने बल्ले से सबको दीवाना बना दिया है।
ये भी पढिए : एबी डी विलिय़र्स ने RCB से किया बड़ा वादा, बताया अगर फाइनल में पहुंची RCB तो क्या देंगे फैंस को सरप्राइज
टिम सीफर्ट ने खेली 125 रनों की पारी
दरअसल, आरसीबी (RCB) के खिलाड़ी टिम सीफर्ट की तूफानी पारी कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में देखने को मिली। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में शतक जड़कर तहलका मचा दिया और अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई।
उन्होंने 31 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच हुए मैच में तूफानी शतक जड़ा। टिम सीफर्ट ने अपनी पारी के दौरान 53 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 9 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 235.84 के स्ट्राइक रेट से 125 रनों की नाबाद पारी खेली।
महज 40 गेंदों में जड़ा शतक
आरसीबी (RCB) के सीफर्ट की यह पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए आई। इस पारी के साथ उन्होंने अपनी टीम सेंट लूसिया किंग्स को 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। सीफर्ट ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
आंद्रे रसेल की बराबरी
आरसीबी (RCB) के सीफर्ट से पहले, आंद्रे रसेल ने भी 2018 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में 40 गेंदों में शतक लगाया था। इस मैच में 125 रनों की पारी के साथ, सीफर्ट सीपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। ब्रैंडन किंग ने 2019 में नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी। इस तूफानी पारी के साथ, सीफर्ट ने आंद्रे रसेल की नाबाद 121 रनों की पारी को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
A magical moment in Saint Lucia 🌴
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2025
Tim Seifert carves his name into CPL 2025 history with a 💯
#CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #SLKvABF #Sky365 pic.twitter.com/OcUQFVSUbu
एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स मैच रिपोर्ट
इस मैच की बात करें तो, एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने शाकिब अल हसन के 61, आमिर जंगू के 56 और फैबियन एलन के 38 रनों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। सीफर्ट के अलावा, लूसिया के लिए टिम डेविड ने सबसे ज़्यादा 23 रन बनाए। डेविड आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए भी खेल चुके हैं।
ये भी पढिए : UAE को कमजोर समझकर उसके खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 2 स्टार भारतीय खिलाड़ी, सीधे पाकिस्तान मैच से करेंगे शुरूआत
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर