RCB को इन 3 वजह से रोहित शर्मा को लेने के लिए खाली कर देनी चाहिए तिजोरी, खत्म हो जाएगा 17 साल का सूखा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB को इन 3 वजह से रोहित शर्मा को लेने के लिए खाली कर देनी चाहिए तिजोरी, खत्म हो जाएगा 17 साल का सूखा

Rohit Sharma: आरसीबी 17 सालों से ट्रॉफी का सूखा झेल रही है. इस टीम के खिलाड़ी बदले कप्तान बदले लेकिन आरसीबी को कोई भी खिलाड़ी ट्रॉफी नहीं जीताया. हालांकि अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा मुबंई का साथ छोड़ सकते हैं और उन्हें ऑक्शन में देखा जा सकता है. अगर हिटमैन ऑक्शन में आते हैं तो आरसीबी को उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहिए. रोहित की ये तीन खूबियां आरसीबी को चैंपियन बना सकती है.

बल्लेबाज़ी में मचा सकते हैं धमाल

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)एक ऐसे खिलाड़ी हैं , जो पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं. आईपीएल में वो लगातार 17 साल से रन भी बना रहे हैं. ऐसे में अगर आरसीबी उन्हें खरीदती है तो रोहित और विराट की जोड़ी आरसीबी के लिए नज़र आ सकती है.
  • आईपीएल में उन्होंने रनों का अंबार भी लगाया है. फिलहाल हिटमैन शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. उन्होंने विश्व कप 2024 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. अब तक खेले गए 257 आईपीएल मुकाबले में उन्होंने 6628 रनों को अपने नाम किया है.

खत्म होगी कप्तान की तलाश

  • आरसीबी को नए कप्तान की तलाश है. क्योंकि फाफ डु प्लेसिस, जो साल 2022 से आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं. उन्हें आगामी सीज़न से पहले आरसीबी रिलीज़ कर सकती है
  • ऐसे में आरसीबी को नए कप्तान की तलाश होगी. रोहित आरसीबी के लिए कप्तानी कर सकते हैं. रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी 10 साल की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताबी चैंपियनशिप जीताई है.

टीम को करते हैं बैलेंस

  • रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बाखूबी जानते हैं कि खिलाड़ियों को कैसे मैनेज किया जा सकता है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए रोहित सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रखते हैं.
  • खास कर जूनियर खिलाड़ियों को. ऐसे में आरसीबी में आकर वो सभी खिलाड़ियों को मैनेज कर उनसे 100 प्रतिशत प्रदर्शन निकलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज

Virat Kohli Rohit Sharma RCB IPL 2025