New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की मशहूर फ्रेंचाइजी में से एक है। पूर्व कप्तान विराट कोहली की वजह से आरसीबी की ब्रांड वैल्यू बहुत बढ़ गई है। इस टीम के मैच देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आरसीबी ने कई खिलाड़ियों का करियर बनाने में मदद की है। इस बीच RCB ने 26 साल के खिलाड़ी को आईपीएल 2024 की नीलामी में 5 करोड़ रुपये में खरीदकर उनका करियर बचाने में अहम योगदान दिया।
RCB ने बचाया इस खिलाड़ी का करियर
- हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 29 साल के गेंदबाज यश दयाल हैं। आईपीएल 2024 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें 5 करोड़ों रुपए की रकम देकर खरीदा था।
- आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल की पांच गेंदों पर बैक टू बैक छक्के जड़ सनसनी मचा दी थी।
- उस सीजन यश दयाल गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे। इस वाकया के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। फिर नीलामी में आरसीबी ने युवा गेंदबाज को खरीदकर उसका करियर बचाया।
RCB ने दिया बड़ा माैका
- बेंगलुरु ने अपने खेमे में शामिल करने के साथ-साथ उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया। आरसीबी की ओर से खेलते हुए यश दयाल ने प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया और टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए।
- 14 मैच की 14 पारियों में यश दयाल (Yash Dayal) 15 सफलताएं हासिल करने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.56 और औसत 32.85 का रहा है।
- जब रिकू सिंह ने यश दयाल की गेंदों पर लगातार छक्के मारे तो ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि उनका करियर खत्म हो गया है और उन्हें शायद ही कभी टीम में मौका मिलेगा.
ऐसा रहा फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
- लेकिन आरसीबी (RCB) ने उन पर भरोसा जताते हुए उनकी डूबती हुई नैय्या को बचा लिया। बता दें कि यश दयाल का चयन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए हुआ है।
- दिलीप ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रर्दशन कर यश दयाल ने टीम इंडिया में एंट्री कर ली है। 24 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 76 विकेट दर्ज है।
यह भी पढ़ें: ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बनाया तमाशा, तूफानी फिफ्टी ऑस्टेलिया को जिताया पहला टी20