IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले RCB ने इन 5 खिलाड़ियों को दिखाया टीम से बाहर का रास्त, देखिए रिलीज़-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट∼
अगले महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। इस नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों में फेर-बदेल करते हुए नजर आ रही है। 15 नवंबर को सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि आरसीबी ने किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है और किन को रिलीज किया.....
RCB ने आईपीएल 2023 से पहले 5 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 से पहले टीम के पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम शामिल है। लेकिन एक नाम जिसको सुनकर सब हैरान हो गए वो है ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी जेसन बेहरेनडॉफ का। उन्हें आरसीबी ने आईपीएल की सफल टीम मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया है।
वहीं इनके अलावा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में शेफरॉन रदरफोर्ड, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, लुवनित सिसोदिया का नाम शामिल है। अब ये खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में ट्रेड होते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ बता दें कि आईपीएल 2023 ऑक्शन के लिए बैंगलोर के पास 8.75 करोड़ रूपये बचे हुए हैं।
IPL 2023 के लिए 18 खिलाड़ियों को RCB ने किया रिटेन
वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के लिए 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल 2023 में भी टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में ही होगी। उनके अलावा विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, रजत पाटीदार, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल और डेविड विली को आरसीबी ने रिटेन किया है।
आरसीबी के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप।
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
जेसन बेहरनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफाने रदरफोर्ड।
Believe in the core!
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 15, 2022
12th Man Army, here are our 𝗿𝗲𝘁𝗮𝗶𝗻𝗲𝗱 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 who will be a part of RCB’s #Classof2023!#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/aQCnh2K66E
यह भी पढ़िए :
टी20 सीरीज से पहले ही केन विलियमसन ने मानी हार, कहा-‘टीम इंडिया का टैलेंट देख कर, में…..’