VIDEO: 10 चौके-5 छक्के, RCB के कार्तिक ने जड़ा तूफानी शतक, 37 की उम्र में ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा
Published - 25 Jun 2023, 09:18 AM

Table of Contents
RCB: आईपीएल 2023 के बाद अब तमिलनाडु लीग का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इस लीग में बल्लेबाज़ आए दिन अपने बल्ले से गदर मचा रहे हैं. 24 जून को भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB)के एक बल्लेबाज़ ने नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार पारी खेली. खास बात यह है कि आरसीबी के इस बल्लेबाज़ ने 37 साल की उम्र में कोहराम मचा दिया. उन्होंने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई.
RCB के बल्लेबाज़ ने मचाया धमाल
24 जून को टीएनपीएल में चेपॉक सुपर गिल्लिज़ बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. चेपॉक सुपर गिल्लिज़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के बल्लेबाज़ अरुण कार्तिक (Arun Karthik)ने कोहराम मचा दिया.
उन्होंने इस मैच में अपने बल्ले से आंतक मचाते हुए 61 गेंद में 104 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 10 चौके भी जड़े. उनकी शतकीय पारी की बदौलत नेल्लई रॉयल किंग्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. 37 साल के बल्लेबाज़ अरुण कार्तिक की तूफानी पारी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
தலைவன் இருக்க பயம் ஏன் ? 🥹🙇🏻♂️#TNPL-ல அவரோட 3️⃣-வது Century-அ அடிச்சு நொறுக்கிட்டாரு #ArunKarthik 👑#NammaOoruNammaGethu #TNPL #NRK #CSG #NRKvsCSG pic.twitter.com/X1OhwT0zWn
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) June 24, 2023
RCB से रहा है पुराना नाता
टीएनपीएल में शानदार है आंकड़ा
Tagged:
Arun Karthik TNPL 2023 RCB