VIDEO: 10 चौके-5 छक्के, RCB के कार्तिक ने जड़ा तूफानी शतक, 37 की उम्र में ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: 10 चौके-5 छक्के, RCB के कार्तिक ने जड़ा तूफानी शतक, 37 की उम्र में ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा

RCB: आईपीएल 2023 के बाद अब तमिलनाडु लीग का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. इस लीग में बल्लेबाज़ आए दिन अपने बल्ले से गदर मचा रहे हैं. 24 जून को भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB)के एक बल्लेबाज़ ने नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार पारी खेली. खास बात यह है कि आरसीबी के इस बल्लेबाज़ ने 37 साल की उम्र में कोहराम मचा दिया. उन्होंने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

RCB के बल्लेबाज़ ने मचाया धमाल

Arun Karthik

24 जून को टीएनपीएल में चेपॉक सुपर गिल्लिज़ बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. चेपॉक सुपर गिल्लिज़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के बल्लेबाज़ अरुण कार्तिक (Arun Karthik)ने कोहराम मचा दिया.

उन्होंने इस मैच में अपने बल्ले से आंतक मचाते हुए 61 गेंद में 104 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 10 चौके भी जड़े. उनकी शतकीय पारी की बदौलत नेल्लई रॉयल किंग्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. 37 साल के बल्लेबाज़ अरुण कार्तिक की तूफानी पारी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

RCB से रहा है पुराना नाता

Arun Karthik गौरतलब है कि अरुण कार्तिक (Arun Karthik)का आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से पुराना नाता रहा है. वे आरीसीबी का भी हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा अरुण कार्तिक, सीएसके की टीम का भी हिस्सा रहे हैं. अरुण कार्तिक का सफर साल 2011 से साल 2013 तक चला. इसके बाद वह आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं रहे.  उनके आईपीएल आंकड़े की बात करे तो उन्होंने अपने करियर में कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 10.20 की औसत के साथ 51 रन बनाए हैं.

टीएनपीएल में शानदार है आंकड़ा

Arun Karthik अरुण कार्तिक (Arun Karthik) की बात करे तो उन्होंने टीएनपीएल में शानदार खेल दिखाया है . उन्होंने 48 मैच में 41.62 की औसत के साथ 1665 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्हेंने 3 शतक और 11 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. अरुण कार्तिक पहले ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने टीएनपीएल में 3 शतक को अपने नाम किया है. अपने टीएनपीएल करियर में उन्होंने 149.8 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

यह भी पढ़ें: 23 सितंबर में चीन का दौरा करेगी टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान, 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाला भी शामिल

RCB Arun Karthik TNPL 2023