RR vs RCB: फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम करने से अब केवल 2 कदम दूर है। एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइनट्स को हराने के बाद अब बोल्ड आर्मी को अब शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना होगा, दोनों ही टीमों के लिए फाइनल में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है। ऐसे में किसी भी कीमत पर ये दोनों रॉयल टीम इस मुकाबले में अपना सब कुछ झोंक देगी।
बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तो लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने खूब जमकर रंग बिखेरा है और यही सिलसिला वे राजस्थान के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे। लेकिन घायल शेर की तरह क्वालीफायर-2 के इंतेजार में बैठी रॉयल्स को हराना आसान नहीं होने वाला है।
इस साल लीग फेस में इन दोनों टीमों का सामना 2 बार हुआ है जहां दोनों टीमों ने 1-1 बार एक दूसरे को मात दी थी। लेकिन अब शुक्रवार को होने वाली क्वालीफायर-2 में हारने की गुंजाइश नहीं है। आइए जानते है इस करो या मरो की जंग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।
फाफ-विराट की जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं, वे टीम के कप्तान है और इस साल कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं। हालांकि पिछले मैच में उन्हें पहली गेंद पर ही पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी थी। लेकिन डुप्लेसिस अपने दम पर ही मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं, साथ ही कप्तान के तौर पर उन्होंने आईपीएल 2022 में सभी को प्रभावित भी किया है।
वहीं फाफ के जोड़ीदार के रूप में विराट कोहली नजर आ सकते हैं। लखनऊ के खिलाफ विराट ने धीमी पारी जरूर खेली थी। लेकिन अब वे अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 54 गेंदों में 73 रन की पारी खेली। यह उनका सीजन का दूसरा अर्धशतक था। वह ओपनिंग करते हुए इस क्वालीफायर-2 में में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में आ सकते हैं नजर
लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिडल ऑर्डर ने ही 207 रनों के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जिसमें से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार की पारी का बखान पूरा विश्व कर रहा है। पाटीदार ने विराट और फाफ के आउट हो जाने के बाद दमदार अंदाज में सिर्फ 54 गेंदों में 112 रन जड़ डाले। इस शतक के साथ वे प्लेऑफ़ के मंच पर सैंकड़ा जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे। ऐसे में क्वालीफायर-2 में भी रजत से आरसीबी के फैंस और टीम मैनेजमेंट को ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।
इसके साथ ही नंबर-4 के बल्लेबाज के तौर पर अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगले मैच में टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हो सकते हैं। मैक्सवेल ने इस साल कई धमाकेदार पारी खेली है और उनके रुतबे और कौशल वाले खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट बाहर नहीं बैठाना चाहेगा। वहीं महिपाल लोमरोर और शाहबाज अहमद को को बल्लेबाजी क्रम में फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका में आ सकते हैं नजर
फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक का बल्ला इस सीजन आग उगलता हुआ नजर आया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और उन्हे अपने इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापस बुला लिया गया।
लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 23 गेंदों में 37 रन बनाए थे। ऐसे में क्वालीफायर-2 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उनका RCB में शामिल होना लगभग तय माना जा सकता है। इस साल उन्होंने 191 पर स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगा गेंदबाजी का जिम्मा
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का गेंदबाजी क्रम एक सम्पूर्ण अटैक नजर आ रहा है। इस साल आरसीबी के बेहतरीन प्रदर्शन में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है। सबसे पहले बात की जाए शुरुआत ओवर में नई गेंद से विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी की तो इसके लिए टीम में मोहम्मस सिराज और टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज जोश हेजलवुड शामिल है। जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ महत्वपूर्ण मौके पर विकेट चटका कर RCB को जीत दिलाई थी।
इसके अलावा मिडल ओवर्स में वनिंदु हसरंग कमाल की गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप के हकदार बनने की कगार पर खड़े हैं। इसके अलावा शाहबाज अहमद और ग्लेन मैक्सवेल बल्ले के अलावा गेंद से भी अहम योगदान दे सकते हैं। वहीं हर्षल पटेल के रूप में अंतिम ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज से आरसीबी का गेंदबाजी क्रम पूरी तरह से लैस नजर आ रहा है। अगर किसी प्रकार की कोई इंजरी नहीं होती तो इन सब खिलाड़ियों RCB की प्लेइंग एलेवन में खेलना लगभग तय माना जा सकता है।
क्वालीफायर-2 में RCB की संभावित प्लेइंग-XI
RCB Possible Playing XI: 1 फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), 2, विराट कोहली, 3 रजत पाटीदार, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 महिपाल लोमरोर, 6 शाहबाज अहमद, 7 दिनेश कार्तिक, 8 वनिन्दु हसरंगा, 9 हर्षल पटेल, 10 जोश हेजलवुड, 11 मोहम्मद सिराज।