क्या प्लेइंग-XI से ड्रॉप होंगे विराट कोहली? SRH के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है RCB

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB Predicted Playing XI Against SRH against SRH IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सुपर शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में उतरेगी. अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीतकर आरसीबी टेबल में टॉप-2 में बनी हुई है. ऐसे में जाहिर तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में अपनी इस पोजिशन को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. अगर केकेआर के खिलाफ गुजरात घुटने टेक देती है तो आरसीबी को टेबल टॉप बनने से कोई नहीं रोक सकता.

लीग स्टेज के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं प्लेऑफ की दौड़ और भी ज्यादा रोमांचक हो गई है. अब ये दोनों टीमों एक-दूसरे से टकराने वाली हैं. दोनों टीमें अच्छी लय में हैं और जीत के लिए पूरा दमखम झोंकने को तैयार हैं. पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आ रही है. ऐसे में अगर उसे हैदराबाद को टक्कर देनी है तो बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा. क्या हो सकती है इस मैच में आरसीबी (RCB) की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन जानिए इस मुकाबले के जरिए...

1. फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis

आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ अपने शतक से सिर्फ चार रन से दूर रह गए थे. उन्होंने इस मैच में खासकर स्पिनरों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था. अब तक 7 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 250 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले मैच में 96 रन की पारी उस दौरान खेली थी जब टीम मुश्किल समय में थी और लगातार एक छोर से विकेट गिर रहे थे. ऐसे में बैंगलोर की ओर से उनका ओपनिंग करना तय है.

2. अनुज रावत

Anuj Rawat

सलामी बल्लेबाज रावत (Anuj Rawat) बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए आसान कैमियो खेल रहे हैं. हालांकि, लखनऊ के खिलाफ वो अपना विकेट जल्दी देकर आउट हो गए थे. सीज़न के पहले हफ्ते में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की. लेकिन, इसके बाद वो बल्ले से रन बनाने से बार-बार चूक रहे हैं. इसलिए उन्हें फॉर्म में एक बार फिर से वापसी करनी होगी और डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम को एक अच्छी शुरूआत दिलानी होगी.

3. विराट कोहली

Virat Kohli

आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 में रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वह लखनऊ के खिलाफ पहली गेंद पर डक आउट हुए थे. उन्होंने इस सीजन में अब तक कोई अर्धशतक भी लगाया है. जो फ्रेंचाइजी के लिए चिंता का कारण बन गया है. पूर्व कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने भी उनकी फॉर्म परबात करते हुए उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेने का सुझाव दिया है. उनका मानना है कि ब्रेक से वापसी के बाद विराट एक बार फिर अच्छा क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उन पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी.

4. ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इस सीजन में अब तक आरसीबी (RCB) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. शुरूआती 3 मैचों से ग्लेन मैक्सवेल बाहर थे. उन्होंने अब तक टीम से जुड़ने के बाद सभी 4 मैच खेले हैं. पिछले मैच की बात करें तो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 11 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी. इसके साथ ही जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए विकेट भी झटके थे. ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है.

5. सुयश प्रभुदेसाई

suyash prabhudessai

सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) का भी हैदराबाद के खेलना लगभग तय है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद से वो अभी तक उस लय में नजर नहीं आए हैं. पिछले मैच में भी आरसीबी (RCB) की ओर से खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले थे और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि उन्होंने अपनी फिल्डिंग से जरूर प्रभावित किया है. लेकिन, प्लेइंग 11 में बने रहने के लिए उन्हें बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

6. शाहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने अभी तक बल्ले से टीम के लिए शानदार भूमिका निभाई है. बैटिंग लाइन-अप में छठे नंबर पर आने वाले शाहबाज अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर अहमद बल्ले से महत्वपूर्ण साझेदारियां निभा रहे हैं. इसी के साथ ही गेंद से भी जलवा बिखेर रहे हैं और अहम विकेट भी चटका रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 22 गेंदों में 26 रन बनाए और अपने चार ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए थे. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उनकी जगह पक्की है.

7. दिनेश कार्तिक

DInesh Karthik

आरसीबी (RCB) के लिए घातक बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगातार शानदार फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन में बैंगलोर के लिए 7 मैच खेले हैं और कुल 210 रन बनाए हैं. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की तलाश कर रहे इस खिलाड़ी का इस साल अलग ही धाकड़ फॉर्म देखने को मिला है. अब तक इस सीजन में उनके बल्ले से 15 छक्के निकल चुके हैं. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का सवाल ही नहीं उठता है.

8. हर्षल पटेल

Harshal Patel

हर्षल पटेल (Harshal Patel) पिछले से पिछले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे. फैमिली मामलों के चलते उन्हें अपने घर जाना पड़ा था. लेकिन, अब उनकी वापसी हो चुकी है और पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें खेलते हुए भी देखा गया था. अब तक आरसीबी (RCB) के लिए उन्होंने 6 मैच खेले हैं और आठ विकेट अपने नाम किए हैं. उन्हें पढ़ पाना बल्लेबाजो के लिए मुश्किल काम है. पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 47 रन देकर दो विकेट लिए थे. ऐसे में हैराबाद के खिलाफ भी उनकी अहम भूमिका होगी.

9. वानिन्दु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) इस साल आरसीबी (RCB) के लिए स्पिनर के तौर पर शानदार भूमिका निभा रहे हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन दिए थे. आईपीएल 2022 में अब तक, उन्होंने 7 मैच खेले हैं और कुल 11 विकेट झटके हैं. शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची में वो लगातार ऊपर नीचे हो रहे हैं. उनकी गुगली गेंदे विरोधियों के खिलाफ को मुश्किल में डाल रही हैं. ऐसे में उन्हें रिप्लेस करने के बारे में मैनेजमेंट बिल्कुल भी नहीं सोचेगी.

10. जोश हेजलवुड

Josh Hazlewood

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अपनी जबरदस्त फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. इस सीजन उन्होंने काफी देरी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे. अभी तक उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 3 मैच खेले हैं और कुल 8 विकेट झटके हैं. पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली थी. उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उनका ये फॉर्म जारी रहेगा.

11. मोहम्मद सिराज

Mohammad Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एसआरएच के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलना तय है. उन्होंने अभी तक ज्यादा विकेट तो नहीं चटकाई है. लेकिन, मिला-जुलाकर लगभग अच्छा प्रदर्शन किया है. कुछ मुकाबलों में मोहम्मद सिराज काफी महंगे भी साबित रहे हैं. सिराज इस टीम के तेज गेंदबाजी लाइनअप के तीसरे बॉलर हैं और उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 31 रन देकर 1 विकेट लिया था. लेकिन, उम्मीद है कि हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Faf Du Plessis IPL 2022 RCB vs SRH RCB Predicted Playing XI