गुजरात के खिलाफ RCB की प्लेइंग-XI में होगा बड़ा बदलाव! 3.2 करोड़ के इस खिलाड़ी का हो सकता है पत्ता साफ
Published - 27 Apr 2024, 11:36 AM

Table of Contents
GT vs RCB: आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में एसआरएच को 35 रनों से मात दिया था. अब तक खेले गए 9 मुकाबले में आरसीबी को केवल 2 ही जीत मिल पाई है, जबकि 7 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम अपना 10वां मुकाबला रविवार 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.
आरसीबी पहले ही प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. ऐसे में ये मुकाबला वे अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी. कप्तान फाफ डु प्लेसिस गुजरात के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे.
GT vs RCB: विराट और फाफ संभालेंगे मोर्चा
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बार फिर से फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली बतौर सलामी जोड़ी के रूप में मोर्चा संभालेंगे. सलामी जोड़ी में कोई भी छेड़-छाड़ नहीं होगा.
- विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और वे अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं. विराट लगभग सभी मैच में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.
- पिछले मुकाबले में भी उनके बल्ले से 51 रन निकले थे. वहीं फाफ की बात करें तो वे इस सीज़न खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. फाफ लंबी पारी खेलने में बार-बार विफल हो रहे हैं. हालांकि जीटी के खिलाफ दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहेंगे.
GT vs RCB: मध्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव!
- नंबर 3 से विल जैक्स का पत्ता साफ हो सकता है. अब तक खेले गए 4 मैच में उनके बल्ले से केवल 76 रन निकले हैं. ऐसे में उनकी जगह पर सुय़श प्रभुदेसाई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
- नंबर 4 पर शानदार फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार को मौका दिया जाएगा. पिछले मुकाबले में भी पाटीदार ने 20 गेंद में 50 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
- वहीं फिनिशर बल्लेबाज़ी विभाग में कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को उतारा जाएगा. कार्तिक का बल्ला शानदार फॉर्म में हैं. वे अब तक खेले गए 9 मैच में 52.40 की औसत के साथ 262 रनों को अपने नाम कर चुके हैं.
GT vs RCB: इन गेंदबाज़ों को मौका
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा करण शर्मा संभालेंगे. करण ने अब तक खेले गए 3 मैच में 3 विकेट अपने नाम किया है. वहीं स्वपनील सिंह को इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जाएगा.
- उन्होंने पिछले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में घातक गेंदबाज़ी कर 2 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा लॉकी फॉर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल के कंधो पर होने वाला है.
- इसके अलावा कैमरून ग्रीन भी अपनी गेंदबाज़ी से आरसीबी के लिए अहम भूमिका में हो सकते हैं.
जीटी के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल (स्वपनील सिंह इंपैक्ट प्लेयर)
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश
Tagged:
IPL 2024 GT vs RCB Faf Du Plessis RCB vs GT