इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कई खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया और अपनी टीम की स्ट्रेंथ को बढ़ाया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। इसलिए अब टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगी कि उनका ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म हो और आरसीबी चैंपियन बने। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में...
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस की जोड़ी आ सकती है। आईपीएल 2023 में ये दोनों टीम के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आए थे। उस दौरान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली थी।
फाफ डुप्लेसिस ने 14 मुकाबलों की 14 पारियों मे आठ अर्धशतक की मदद से 730 रन बनाए थे। दूसरी ओर, विराट कोहली ने दो शतक और छह अर्धशतक जड़ते हुए 639 रन अपने खाते में जोड़ें। ऐसे में कप्तान फाफ डुप्लेसिस अपने ओपनिंग पेयर में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
मिडिल ऑर्डर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो इसमें रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक नजर आ सकते हैं। युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन वह आईपीएल 2024 में एक्शन में आएंगे। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान कैमरून ग्रीन को भेज सकते हैं। आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के साथ उनको ट्रेड किया था। ग्लेन मैक्सवेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में मिल सकता हैं इन्हें मौका
आखिरी में बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कर्ण शर्मा, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज और यश दयाल को जगह मिल सकती है। बता दें कि मयंक डागर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के भतीजे हैं उन्हें आरसीबी ने इस साल हैदराबाद से ट्रेड किया है। लिहाजा वे पहली बार बैंगलोर की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
तेज गेंदबाजी की कमान धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए अल्जारी जोसेफ और यश दयाल मौजूद हो सकते हैं। कर्ण शर्मा और मयंक डागर को प्लेइंग इलेवन में स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। इसी के साथ बता दें कि महिपाल लोमरोर को कप्तान फाफ डुप्लेसिस इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
IPL 2024 के पहले मैच में ऐसे हो सकती है RCB की प्लेइंग-XI
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर (इम्पैक्ट प्लेयर)।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू