RCB के बल्लेबाज का कोहराम, DPL टी20 लीग 2024 में लाया तूफानी, 121 रन ठोक हिला दी दुनिया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rcb-plyer anuj rawat smashed 121 runs in delhi premier league 2024

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी। पहला मैच जीतने के बाद टीम को बैक टू बैक सात मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बावजूद टीम प्लेऑफ़ में जाने में कामयाब रही। आईपीएल 2024 में आरसीबी के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन कर फैंस के दिलों को दुखाया था। वहीं, अब एक खिलाड़ी ने तूफ़ानी पारी खेल बैंगलुरु (RCB) के फैंस के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।

RCB के बल्लेबाज ने मचाया कोहरम

  • दिल्ली में इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
  • अब तक कई बल्लेबाज तूफ़ानी पारी खेल चुके हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के एक खिलाड़ी ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया है। गेंदबाजों की कुटाई कर इसने जमकर रन बटोरे।
  • आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलने वाले अनुज रावत (Anuj Rawat) ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उनका बल्ला अब तक आग उगलता दिखा है।

IPL 2022 में हुआ था RCB में चयन 

  • 29 अगस्त को पुरानी दिल्ली 6 और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच हुई भिड़ंत में अनुज रावत ने यादगार पारी खेल सभी के दिलों पर अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ दी।
  • पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 183 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। अनुज रावत ने अपनी पारी में छह चौके और 11 छक्के जमाए।
  • इसकी मदद से RCB के इस युवा बल्लेबाज ने 66 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसके बूते टीम 242 रन का लक्ष्य निर्धारित कर सकी। जवाब में पुरानी दिल्ली-6 215 रन बना सकी और 26 रन से हार झेली।

RCB के लिए हैं इतने मैच 

  • गौरतलब है कि अनुज रावत ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वह आईपीएल 2022 में आरसीबी से जुड़ गए।
  • बैंगलुरु के लिए वह 22 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने 20 पारियों में उनके बल्ले से 318 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
  • बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग 2024के सात मैच खेले हैं। इसमें बल्लेबाजी करते हुए वह 276 रन बना पाया, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: Naman Dhir Biography: नमन धीर का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने सरेआम दिया हार्दिक पांड्या को शादी का ऑफर, बोली ‘I love you Hardik….’

Virat Kohli ipl Anuj rawat Delhi Premier League 2024