RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरु होने जा रहा है. जिसमें फैंस को एक बार फिर रोमांचक मुकाबले देखमे को मिलेंगे. इस बार फैंस की निगाहें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऊपर होंगी. क्योंकि यह टीम 17 साल के बाद टाइटल का सूखा खत्म करना चाहेगी. उससे पहले RCB के लिए खुशी की बात यह कि उनका एक खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में लौट चुका है. जो आरसीबी को उसका पहला खिताब जीताने में काफी खिफायती साबित हो सकता है. आइए जानते हैं उस धुरंधर प्लेयर के बारे में....
फॉर्म में लौटा RCB का यह फ्लॉप खिलाड़ी
IPL 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खुशी की बात यह कि उनके कई खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म हासिल कर चुके हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया था. उनके बल्ले से 11 मैचों में 965 रन निकले. वहीं दूसरी ओर RCB के लिए बड़ी खबर यह कि आगामी सीजन के लिए रिटेन किए गए महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) पूरी तरह लय में नजर आ रहे है.
आईपीएल 2024 से ठीक कुछ महीनें पहले घरेलू क्रिकेट महिपाल लोमरोर का बल्ला जमकर बरस रहा है. विजय हजारे और सयैद मुश्ताक अली में राजस्थान की ओर से खेलते हुए महिपाल ने कुछ प्रभावशाली पारियां खेली है. जिससे उन्हें आईपीएल में रन बनाने के लिए काफी मदद मिलेगी और उनका मनोबल काफी हाई रहेगा. महिपाल लोमरोर की पिछली 10 पारियों में नजर डाले तो उन्होंने 247 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान वह 2 बार नाबाद भी लौटे.
महिपाल लोमरोर को जीतना होगा फ्रेंचाइजी का भरोसा
महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) पर सबकी निगाहें रहने वाली है. क्योंकि RCB ने उन्हें रिटेन कर महिपाल पर भरोजा जताया. क्योंकि वह पिछले सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लोमरोर ने 2023 में 13 मैच खेले. जिसमें सिर्फ 134 रन ही बनाए.
ऐसे में इस युवा खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी का दिल जीतने के लिए कुछ बड़ी पारियां खेलनी होगी. फ्रेंचाइजी ने उन पर नीलामी में 95 लाख रुपये खर्च किए थे. ऐसे में उनका टीम के लिए रन बनाना तो बनता है. अगर वह यहां परफॉर्म करते है तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL की वजह से अब कभी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा भारत, इस नियम ने कर दिया बेड़ागर्क