New Update
MS Dhoni: 18 मई को सीएसके बनाम आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच प्ले ऑफ में दाखिल होने के लिए रोमांचक मुकाबला खेला गया. आरसीबी ने 27 रनों से पराजित करने के बाद अपनी जगह को प्लेऑफ में सुनिश्चित किया. वे प्लेऑफ में शामिल होने वाली चौथी टीम बनी. जीत के बाद आरसीबी के अधिकतर खिलाड़ियों ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से हाथ तक नहीं मिलाया. जिसके बाद धोनी बिना हाथ मिलाए ही पवेलियन लौट गए. अब इस मामले पर कई दिग्गजों ने भी सवाल खड़ा किया है.
आरसीबी के खिलाड़ियों ने किया MS Dhoni को नज़रअंदाज!
- धोनी ने पूरे सीज़न में सीएसके के लिए शानादार खेल दिखाया. चोटिल होने के बाद ने मैच से पहले इंजेक्शन लेकर मैच में शामिल हुए. आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से कई यादगार पारियां खेली.
- लेकिन आरसीबी के खिलाफ वे सीएसके को मैच नहीं जीता पाए, हालांकि मैच खत्म होने के बाद सीएसके के सभी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए ग्राउंड की ओर जा रहे थे.
- सबसे आगे एमएस धोनी थे. लेकिन आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मनाने में मगन थे. ऐसे में सीएसके के खिलाड़ी काफी देर तक ग्राउंड पर खड़े रहे.बाद में धोनी ने बिना हाथ मिलाए डगआउट जाने का फैसला किया.
ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली पहुंचे मिलने
- हालांकि जब धोनी (MS Dhoni) डग आउट जा रहे थे,तब आरसीबी के कुछ खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ उनसे हाथ मिलाकर डग आउट लौटे. इसके बाद कोहली भी एमएस धोनी से मिलने के लिए स्टेडियम पहुंचे.
- हालांकि आरसीबी के लगभग खिलाड़ियों ने धोनी से हाथ नहीं मिलाया और ये मामला सोशल मीडिया पर जमकर तूल पकड़ रहा है. कई क्रिकेट एक्सप्रर्ट का ये भी मानना है कि अगर धोनी के लिए ये बतौर खिलाड़ी आखिरी आईपीएल मैच था तो उनके विकेट का जश्न नहीं मनाना चाहिए था.
हर्षा भोगले के अलावा अन्य दिग्ग्जों ने खड़ा किया सवाल
- आरसीबी के खिलाड़ियों ने धोनी से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों ने इसपर सवाल उठाए. हर्षा भोगले ने इस विषय पर कहा “मैंने इस तरह की चीज़ें देखी हैं.
- आपने विश्व कप खेला और आपने इसके बाद इमोशन दिखाए. इसके बाद भी सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. मैच के बाद हाथ मिलाना हमारे खेल की सबसे बड़ी चीज़ है.
- इससे ये भी पता चलता है कि मैदान के अंदर की हमारी लड़ाई खत्म हो चुकी है”. वहीं इसी शो में मौजूद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने कहा “ अगर ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न है और वे इसके बाद कभी सीएसके के लिए बतौर खिलाड़ी नज़र नहीं आएंगे, तो उनके विकेट का जश्न आरसीबी के खिलाड़ियों को नहीं मनाना चाहिए.