RCB के छुपे रुस्तम ने दक्षिण अफ्रीका में मचाई तबाही, 200 की स्ट्राइक रेट से कुटाई कर गेंदबाजों के उड़ाये परखच्चे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Will Jacks

आईपीएल की तर्ज पर दुनिया भर में टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है. वहीं साउथ अफ्रीका T20 लीग का शुभारंभ हो चुका है. इस लीग में भी एक से बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. फैंस जैसी क्रिकेट अब देखना चाहते हैं.

साउथ अफ्रीका T20 में बिल्कुल वैसा ही रोमांच देखने को मिल रहा है. मिली ऑक्शन में RCB ने जिस खिलाड़ी को खरीदा उसने आईपीएल के 16वें सीजन से पहले अपनी बल्लेबाजी का डेमों दिखा दिया है. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका T20 में 200 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गदर मचा दिया है.

RCB के इस बल्लेबाज ने 200 के स्ट्राइक रेट की बैटिंग

publive-image

RCB के खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) का साउथ अफ्रीका T20 लीग में आग उगल रहा है. प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स इस्टर्न कैप के बीच मुकाबला गया. इस मुकाबले मेंप्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से विल जैक्स ने पारी शुरूआत की.

उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर ही 92 रन ठोक दिए. विल जैक्स की इस पारी में में 8 छक्के और 7 चौके देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने 200 के स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम सनराइजर्स इस्टर्न कैप के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

इस पारी का नतीजा ये हुआ कि प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बना सकी और प्रिटोरिया कैपिटल्स  ने यह मुकाबला 37 रनों से जीत लिया.

IPL 2023 में देखने को मिलेगा विल जैक्स का जलवा

publive-image

इंग्लैंड के खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) ने आईपीएल में अपना बेस प्राइज 1.50 करोड़ था.  लेकिन मिनी नीलामी में इस प्लेयर को खरीदने में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

मगर आखिर में 3.20 करोड़ की बोली लगाकर RCB उन्हें अपने पाले में कर लिया. SA20 लीग के बाद भारत में खेले जाने वाले आगामी आईपीएल सीजन में जैक्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: फिफ्टी के करीब पहुंच कर रोहित ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, OUT होते ही गुस्से से बल्ले पर दे मारा मुक्का, चेहरे पर छा गई उदासी

RCB IPL 2023 Will Jacks