W,W,W,W,W... RCB से 10.75 करोड़ ठगने वाले गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काटा बवाल, 1 मैच में झटके 5 विकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB IPL 2023

RCB: भारत में 4 महीने बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। इस बीच इन मैचों में एक खिलाड़ी के प्रदर्शन ने कहर ढाया है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में आरसीबी (RCB )का हिस्सा था। लेकिन यह खिलाड़ी आरसीबी के लिए कुछ खास नहीं कर पाया। लेकिन जैसे ही देश की बात आई। तो उन्होंने अपना शानदार फॉर्म दिखाया। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

वानिन्दु हसरंगा ने RCB को लगाया चूना

Sri Lanka beat UAE , ICC ODI World Cup Qualifier 2023, SL vs UAE, Wanindu Hasaranga

आपको बता दें कि सोमवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में श्रीलंका और यूएई के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने 175 रन से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका की समुद्री जीत में वानिन्दु हसरंगा का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था। हसरंगा ने पहले बल्ले और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में हसरंगा ने क्वालीफायर मैच के शुरुआती अभियान में यूएई के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। हालांकि आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा।

वनिन्दु हसरंगा ने कहर बरपाया

wanindu hasaranga-rashid khan

वानिन्दु हसरंगा ने इस मैच में 8 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने केवल 24 रन दिए और इसी के साथ उन्होंने 6 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. बता दें कि हसरंगा ने वनडे क्रिकेट के अलावा श्रीलंका के लिए कभी भी 6 विकेट नहीं लिए हैं। उन्होंने अब तक कभी भी 4 से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। हसरंगा ने इस मैच में मोहम्मद वसीम 39, बासिल हमीद 0, आसिफ खान 8, रमीज शहजाद 26, अयान खान 5 और मोहम्मद उल्लाह 0 को आउट कर अपने 6 विकेट पूरे किए।

आईपीएल में वानिन्दु हसरंगा का प्रदर्शन

इसके अलावा हसरंगा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। इस मैच में हसरंगा के दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को यूएई पर जीत मिली। मालूम हो कि आईपीएल 2023 में आरसीबी (RCB)फ्रेंचाइजी ने हसरंगा को पिछले सीजन के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में रिटेन किया था.

लेकिन उनका प्रदर्शन इसके आसपास कहीं नहीं था। श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इस साल 8 मैचों में गेनाब्बी खेलते हुए सिर्फ 9 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8 रहा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा। आईपीएल में वानिंदु हसरंगा ने आरसीबी को चुना है।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

Wanindu Hasaranga SL vs UAE