IPL 2024 से पहले अपने खराब फॉर्म में आया यह खूंखार खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन देख बढ़ी विराट कोहली की टेंशन

Published - 08 Mar 2024, 08:31 AM

IPL 2024 से पहले अपने खराब फॉर्म में आया यह खूंखार खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन देख बढ़ी विराट कोहली की टें...

Virat Kohli: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. वहीं आईपीएल 2024 के लिए ट्रॉफी को कभी न अपने नाम करने वाली आरसीबी इस बार अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. लेकिन सीज़न का आगाज़ होने से पहले विराट कोहली की टेंशन में इज़ाफा हुआ है. टीम का मुख्य गेंदबाज़ आउट ऑफ फॉर्म हो चुका है. इस वजह से आरसीबी को आने वाले सीज़न में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

इस खिलाड़ी की वजह से टेंशन में आए Virat Kohli

साल 2008 से विराट कोहली (Virat Kohli)आरसीबी का हिस्सा रहे हैं. कई सालों तक उन्होंने टीम की कप्तानी भी संभाली है, लेकिन टीम पिछले 16 साल में एक भी खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में आईपीएल 2024 में टीम को अपने खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें होगी, लेकिन सीज़न के आगाज़ से पहले आरसीबी के मुख्य गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निराश किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया, लेकिन इस सीरीज़ में उन्होंने अब तक खासा प्रभावित नहीं किया है.

टेस्ट सीरीज़ में खराब प्रदर्शन

Mohammed Siraj

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन औसतन रहा है. उन्हें पांचवे मुकाबले की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंन अपने 8 ओवर के स्पेल में 24 रन खर्च किए. लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. वहीं पहले मैच में भी सिराज को दोनों ही पारी में एक भी विकेट नहीं मिला था.

इसके अलावा तीसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट, जबकि रांची में खेले गए चौथे मैच में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया था. अब तक सीरीज़ में सिराज ने 4 मैच में की 7 पारियों में केवल 6 विकेट अपने नाम किया है. सिराज का ये प्रदर्शन आरसीबी के लिए कहीं न कहीं परेशानी का सबब हो सकता है.

कैसा रहा था आईपीएल 2023?

आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. उन्होंने सीज़न में कुल 14 मैच खेलते हुए 19 विकेट को अपने नाम किया था. इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ ने 19.79 की औसत और 7.52 की इकोनॉमी रेट के साथ 376 रन खर्च किए थे. आरसीबी के लिए सिराज अब तक 79 मैच में 78 बल्लेबाजो को पवेलियन लौटा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ‘एक सरकारी कर्मचारी…’, धर्मशाला टेस्ट के बीच भावुक हुए आर अश्विन, इस शख्स के लिए कह गए ऐसी बात, छू लेगा करोड़ों का दिल

ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो

Tagged:

Virat Kohli team india RCB IPL 2024 Mohammed Siraj Ind vs Eng