IPL 2024 ऑक्शन में इस खूंखार खिलाड़ी पर करोड़ों लुटकर बुरी फंसी RCB, अचानक ICC ने किया बैन, चौंका देने वाली है वजह

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB ने जिसे धक्के देकर निकाला बाहर, उसी ने कर दिया चमत्कार, अचानक बन गया इस टीम का कप्तान

RCB: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 तारीख को दुबई में हुई. इस नीलामी में सभी टीमों ने अपने टारगेट खिलाड़ियों को खरीदा और अपने साथ जोड़ा. इस कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों को खरीदा जो घरेलू मैदान पर उनके लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. मंगलवार को दुबई में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 6 खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपने स्कावॉड को मजबूती देने की कोशिश की. लेकिन इन खिलाड़ियों को खरीदने के एक दिन बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें से 1 खिलाड़ी को बैन का सामना करना पड़ा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

RCB के इस खिलाड़ी पर लगा बैन

Tom-Curran

मालूम हो कि आईपीएल 2024 की नीलामी में आरसीबी (RCB)ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरेन को खरीदा था. इंग्लैंड के टॉम कुरेन को बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, नीलामी के ठीक एक दिन बाद आरसीबी के इस खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल इस खिलाड़ी पर बैन लगा दिया गया है. उन पर ये बैन ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट लीग बिग बैश के मौजूदा सीजन में लगाया गया था. ऑलराउंडर को 4 मैचों के लिए प्रतिबंधित और निलंबित कर दिया गया है.

ख़राब रवैये के कारण अंपायर ने लगाया बैन

tom curran

टॉम कुरेन, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में आरसीबी (RCB) ने खरीदा था. उन पर यह प्रतिबंध अंपायर को अपनी भाषा या व्यवहार से डराने की कोशिश करने के आरोप में लगाया गया है. सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलने वाले टॉम के साथ ये घटना गुरुवार को घटी. वहीं, हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें मैच शुरू होने से पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है. मैच शुरू होने से पहले, टॉम पर लेवल 3 के अपराध का आरोप लगाया गया और सीए आचार संहिता की धारा 2.17 के तहत चार अंक का निलंबन दिया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जारी किया बयान

इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा,

"अंपायर ने स्टंप्स के लेवल पर पोजीशन ले ली थी और टॉम कुरेन को पिच के पास आने से रोक दिया था. उन्हें पिच से दूर जाने का इशारा किया गया था. फुटेज में कुरेन को अंपायर को पिच से दूर जाने का इशारा करते हुए देखा गया. इसके बाद भी उन्होंने अभ्यास रनअप का प्रयास किया और सीधे अंपायर की ओर दौड़ने की कोशिश की, जो कुरेन के सामने गेंदबाजी क्रीज पर खड़े थे. दोनों के बीच टक्कर ना हो इसलिए अंपायर ने दाहिनी ओर कदम बढ़ाने का फैसला लिया था."

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में हार्दिक पांड्या नहीं होंगे टीम का हिस्सा, रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा मुंबई इंडियंस का नया कप्तान

RCB Tom Curran IPL 2024 IPL 2024 Auction BBL 2024