VIDEO: 33 साल के RCB खिलाड़ी का रो रोकर हुआ बुरा हाल, टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद शेयर की अपनी संघर्ष भरी कहानी

Published - 20 May 2024, 12:39 PM

RCB

RCB: पहले हाफ में लगातार हार से आरसीबी परेशान थी. क्योंकि टीम को 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है. लेकिन जब वो एक खिलाड़ी टीम में आया तो टीम की किस्मत बदल गई. जी हां, 33 साल के खिलाड़ी की एंट्री के बाद बेंगलुरु की टीम ने लगातार 6 मैच जीते. न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि प्लेऑफ में भी जगह बनाई. ये खिलाड़ी बेंगलुरु टीम के लिए लकी चार्म बना हैं. ऐसे में बेंगलुरु टीम ने अपने लकी चार्म का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी ने सफर के बारे में बताया. इस दौरान बेंगलुरु के खिलाड़ियों की आंखें नम होती नजर आईं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी

RCB के खिलाड़ियों की आंखे हुई नाम पर

  • मालूम हो कि आरसीबी (RCB ) को शुरुआती सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. फिर टीम ने अपना नोवा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला,
  • जिसमें टीम को जीत मिली. बेंगलुरु टीम के स्वप्निल सिंह इस मैच का हिस्सा थे. उनके टीम में शामिल होने के बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम को लगातार जीत का सामना करना पड़ा.
  • ऐसे में अब बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है.
  • स्वप्निल सिंह की जिंदगी की कहानी वीडियो के जरिए फैन्स के साथ शेयर की गई है.
  • इस दौरान स्वप्निल काफी इमोशनल नजर आए. अपनी यात्रा के बारे में बताते-बताते उनकी आंखें भर आईं. पूरा नजारा नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है

इस वीडियो को देखें

स्वप्निल सिंह ने आईपीएल में बिकने का जिक्र किया

स्वप्निल ने आईपीएल में अपनी एंट्री और आरसीबी (RCB ) के साथ जुड़ने के बारे में बताया.
उन्होंने कहा- मैं रणजी मैच के लिए देहरादून जा रहा था. हम लगभग 7-8 बजे उतरे. उस वक्त तक आईपीएल नीलामी प्रक्रिया का आखिरी दौर चल रहा था. तब तक मुझे किसी ने नहीं खरीदा था. फिर मैंने सोचा ये तो ख़त्म हो गया. मैंने सोचा था कि मैं इस सीजन में रणजी खेलूंगा और उसके बाद क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. लेकिन कुछ समय बाद मेरे परिवार ने मुझे फोन किया और बताया कि मेरा चयन आरसीबी के लिए हो गया है. इसके तुरंत बाद मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका.' तो उसने दावा किया कि वह वहां अकेला बैठा था.

स्वप्निल सिंह ने जीता ट्रैप का दिल

  • साथ ही आरसीबी (RCB ) की लगातार हार के बाद भी फैंस टीम के साथ थे. इस पर स्वप्निल सिंह ने कहा ऐसे फैन कभी नहीं देखे. सभी वफादार प्रशंसक है
  • ये बातें कहते हुए स्वप्निल के खूब आंसू छलक पड़े. आपको बता दें कि यूपी में जन्मे स्वप्निल को आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में 16 साल लग गए
  • लेकिन 33 साल की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ने वाले स्वप्निल ने अब फैन्स का दिल जीत लिया है.
  • आपको बता दें कि ये खिलाड़ी यूपी का रहने वाला है. विराट के साथ अंडर-15 और अंडर-19 लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं. उसका दावा है कि श्रीलंका और मलेशिया की यात्रा के दौरान वह उसका रूममेट था

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फ्लॉप खिलाड़ी शिवम दुबे हुए बाहर, अब इस खतरनाक ऑलराउंडर की कराई टीम इंडिया में एंट्री

Tagged:

Royal Challengers Bengaluru Swapnil Singh RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.