IPL 2024 से पहले RCB का फिर चैंपियन बनने का टूटा सपना, टीम का ये महंगा खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर

Published - 12 Feb 2024, 11:44 AM

rcb player reece topley likely ruled out in ipl 2024

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारी में जुट चुकी है. सीज़न का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. आईपीएल टाइटल कभी न अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पर इस बार सभी की नज़रें रहने वाली हैं. टीम ने इस बार आईपीएल 2024 ऑक्शन में कई नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. हालांकि अब सीज़न की शुरुआत से पहले आरसीबी (RCB) को बड़ा झटका लग सकता है.

IPL 2024 से पहले RCB के लिए बुरी खबर

दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सुपर लीग का आयोजन होने जा रहा है. लीग शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ी रीस टॉपले (Reece Topley) को बड़ा झटका दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड रीस टॉपले को पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल होने के लिए एनओसी (NOC) नहीं दे रही है. बोर्ड का मानना है कि टॉपले को इंजरी न हो इसके लिए उन्हें एनओसी नहीं दी गई है. दरअसल आने वाले कुछ महीनों में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, इस नज़रिए से इंग्लैंड ट़ॉपले पर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है.

आईपीएल 2023 में भी लगी थी चोट

रीस टॉपले आईपीएल 2023 का हिस्सा बने थे, जिसमें उन्होंने आरसीबी की ओर से हिस्सा लिया था. हालांकि पहले ही मैच खेलने के दौरान वे चोटिल हो गए थे. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने एक मैच खेलते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था. वहीं पीएसएल के दौरान ही आईपीएल 2024 का कारवां भी शुरू हो जाएगा, देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमती देती है या नहीं. अगर वो इस सीजन से भी बाहर होते हैं तो ये RCB के लिए बड़ी समस्या होगी.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

रीस टॉपले हाल ही में साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का हिस्सा थे. उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स की ओर से हिस्सा लिया था. आखिरी पांच मैच की बात करें को टॉप्ले ने 4 विकेट अपने नाम किया था. वहीं उनके टी-20 इंटरनेशल आकंड़ों पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 25 टी-20 मैच खेलते हुए 28 विकेट को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में बंद हुए इस खूंखार गेंदबाज के लिए सभी रास्ते, अब रोहित-द्रविड़ भी नहीं बचा सकते करियर

ये भी पढ़ें: रोहित-द्रविड़ ने टीम इंडिया में जगह देने से किया मना, तो गब्बर ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Tagged:

Royal Challengers Bangalore IPL 2024 ECB PSL 2024 Reece Topley