VIDEO: 6,6,4,4,4... RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ डाले इतने रन

Published - 04 Jun 2023, 07:19 AM

RCB player michael-bracewell-smashed 55 runs in 27 balls in T20 blast

T20 Blast: इंग्लैंड में इस वक्त टी 20 ब्लास्ट चल रहा है. इस लीग में भी दुनियाभर के क्रिकेटर खेल रहे हैं जिस वजह से इस लीग का रोमांच भी सर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन क्रिकेट फैंस को ऐसे प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं जिससे दिल खुश हो रहा है. इस लीग में ऐसे कई क्रिकेटर खेल रहे हैं जो हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल थे.

इन्हीं में से एक हैं माइकल ब्रेसवेल. माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) RCB की तरफ से IPL में खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन साधारण रहा था लेकिन टी 20 बलास्ट में वॉरशेस्टशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गजब की पारी खेली.

एजबेस्टन में आया Michael Bracewell का तूफान

RCB-Michael Bracewell

2 जून को टी 20 ब्लास्ट में वॉरशेस्टशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मैच खेला गया. वॉरशेस्टशायर की तरफ से खेलते हुए माइकल ब्रेसवेल ने एक तूफानी पारी खेली और शाहीन अफरीदी सहित नॉटिंघमशायर के तमाम गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 55 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के जड़े. बता दें कि ब्रेसवेल ओपनिंग करने आए थे.

यहां देखें वीडियो -

ऐसा रहा मैच का हाल

T20 Blast

पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरशेस्टशायर ने माइकल ब्रेसवेल के 55 रन के अलावा एडम होज के 51 रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में नॉटिंघमशायर की टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 170 रन पर सिमट गई. एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 71 तो शाहीन अफरीदी ने 11 गेंदों पर 29 रन की तूफानी पारी खेली थी. शाहीन अफरीदी ने माइकल ब्रेसवेल के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़े थे.

RCB को हो रहा होगा अफसोस

RCB

माइकल ब्रेसवेल की 55 रनों की पारी देख उनकी IPL टीम RCB को अफसोस हो रहा होगा. अफसोस इस बात का कि इस सीजन में मध्यक्रम की नाकामी की वजह से ही RCB प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाई अगर माइकल ब्रेसवेल का ठीक तरीके से यूज हुआ होता तो शायद RCB भी प्लेऑफ में पहुँच जाती. सीजन में ये कीवी खिलाड़ी सिर्फ 5 मैच खेल पाया जिसमें 58 रन बनाने के साथ 6 विकेट उनके नाम रहे.

ये भी पढ़ें- केन्या ने वर्ल्डकप के लिए किया टीम का ऐलान, भारत के खिलाड़ी को बनाया कप्तान, टीम में कुल 9 भारतीय शामिल

Tagged:

Michael Bracewell t20 blast RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.