ब्रेकिंग: RCB के इस खिलाड़ी ने फैंस को दिया बड़ा झटका, IPL 2025 से पहले अचानक इस टीम में हुआ शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rcb-player-lockie-ferguson-will-play-for-new team washington-freedom-in-mlc-2024

RCB: पिछले 16 साल से आईपीएल का खिताब जीतने की कोशिश कर रही आरसीबी (RCB) आईपीएल 2024 में भी इस सपने को पूरा नहीं कर सकी. आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में आरआर के खिलाफ हारकर आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. अब टीम आईपीएल 2025 में चैंपियन बनने के इरादे से एक बार फिर मैदान पर उतरेगी. अगले सीजन से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के एक अहम खिलाड़ी ने दूसरी टीम के साथ करार किया है.

RCB का खिलाड़ी इस टीम के लिए खेलेगा

  • आईपीएल 2024 से पहले हुए नीलामी में आरसीबी (RCB) ने न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को अपने साथ जोड़ा था. टीम ने फॉर्ग्यूसन को मौके भी दिए थे.
  • आईपीएल के अगले सीजन के लिए टीम उन्हें रिटेन करेगी या नहीं इसका फैसला तो अगले साल होगा लेकिन ये गेंदबाज दूसरी टीम के साथ करार कर चुका है.
  • दरअसल, टी 20 विश्व कप के बाद अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) खेली जाएगी. इस लीग में फॉर्ग्यूसन वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
  • लीग में पैट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी भारतीय टीम, ICC ने वर्ल्ड कप 2024 के बीच किया शेड्यूल का ऐलान

कैसा रहा था प्रदर्शन ?

  • आरसीबी (RCB) ने लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में 2 करोड़ में खरीदा था. सीजन में उन्हें 7 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें 9 विकेट उनके नाम रहे.
  • हालांकि वे महंगे रहे और उनकी इकोनॉमी 10.63 रही. अगले साल मेगा नीलामी होनी है इसलिए संभव है कि आरसीबी नीलामी से पहले फॉर्ग्यूसन को रिलीज कर दे.

विश्व कप स्कवॉड में मौजूद

  • लॉकी फॉर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) फिलहाल न्यूजीलैंड की विश्व कप 2024 स्कवॉड में शामिल हैं. विश्व कप में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और पहले मैच में उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रन से हार का सामना करना पड़ा है.
  • फॉर्ग्यूसन ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 28 रन देकर अजमतुल्लाह ओमरजाई का महत्वपूर्ण विकेट लिया था. न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप 2024 में आगे की राह कठिन है.
  • अगर न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ग्रुप स्टेज का मैच हार जाती है तो वो सुपर 8 की दौर से बाहर हो सकती है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत की सबसे बड़ी दुश्मन टीम को लगा झटका, सुपर-8 से पहले ही टी20 विश्व कप 2024 से हुई बाहर!

RCB Lockie ferguson Washington Freedom MLC 2024 MLC