RCB को 12 करोड़ का चूना लगा गया ये खूंखार खिलाड़ी, IPL 2025 से पहले पूरे सीजन से हुआ बाहर! आधी हुई टीम की ताकत

Published - 06 Feb 2025, 10:41 AM

RCB , Josh Hazlewood, IPL 2025

RCB : आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होने की संभावना है। इस सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। लेकिन इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि 12 करोड़ का खिलाड़ी चोटिल हो गया है। चोटिल होने की वजह से उस खिलाड़ी का क्रिकेट के मैदान पर उतरना मुश्किल है। अब कौन है वो खिलाड़ी जिसने बैंगलोर को ये झटका दिया है। आइए जानते हैं

RCB को लगा 12 करोड़ का झटका

बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। आरसीबी(RCB) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर अपनी तिजोरी खोली और उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में शामिल किया। लेकिन कंगारू कप्तान ने आईपीएल की शुरुआत से पहले ही टीम को झटका दे दिया। क्योंकि वो फिलहाल चोट की वजह से चैंपियन ट्रॉफी मिस करने वाले हैं। वो स्ट्रेन की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उम्मीद थी कि वो वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वो आईसीसी इवेंट से बाहर हो गए

जोश हेजलवुड चोटिल हुए

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि चोट के कारण वह आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं, जिससे आरसीबी (RCB) की टेंशन बढ़ने वाली है। मालूम हो कि जोश हेजलवुड ने पिछले साल भी आईपीएल में हिस्सा लिया था। उम्मीद थी कि वह आगामी सीजन में खेलेंगे।
लेकिन वह एक बार फिर से इसे मिस कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के आईपीएल मिस करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन जिस तरह की चोट उन्हें लगी है। वह लंबे समय तक मैदान से बाहर हो सकते हैं।

आईपीएल में ऐसा रहा है हेजलवुड का अब तक का सफर

हेजलवुड ने आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 23.14 की औसत से 35 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2023 में चोट के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ। आईपीएल 2024 में उन्हें कोई टीम नहीं खरीद पाई

ये भी पढ़िए: अपने लिये नहीं बल्कि टीम इंडिया और फैंस के लिए क्रिकेट खेलता है ये भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर आप भी करेंगे सलाम

Tagged:

RCB IPL 2025 Josh Hazlewood
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर