IPL 2025 से पहले देवदत्त पडिकक्ल ने 48 गेंदों में खेल दी तूफानी पारी, अब RCB का चैंपियन बनना तय!

Published - 20 Mar 2025, 05:49 AM

IPL 2025 से पहले देवदत्त पडिकक्ल ने 48 गेंदों में खेल दी तूफानी पारी, अब RCB का चैंपियन बनना तय!
IPL 2025 से पहले देवदत्त पडिकक्ल ने 48 गेंदों में खेल दी तूफानी पारी, अब RCB का चैंपियन बनना तय! Photograph: ( Google Images )

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से आरसीबी (RCB) की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले टीम के लिए शुभ संकेत यह कि बाएं हाथ स्टार देवदत्त पडिकक्ल (Devdutt Padikkal) अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया.

आईपीएल 2025 से पहले Devdutt Padikkal ने उड़ाया गर्दा

आईपीएल 2025 से पहले Devdutt Padikkal ने उड़ाया गर्दा
आईपीएल 2025 से पहले Devdutt Padikkal ने उड़ाया गर्दा Photograph: ( Google Image )

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है ओपनिंग मुकाबला गत चैंपियंस केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के बैंगलोर के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं कप्तान रजत पाटीदार से लेकर विराट कोहली अभ्यास सत्र में जमकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

इस बीच बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज देवदत्त पडिकक्ल (Devdutt Padikkal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि. अभ्यास मैच में तीसरे स्थान बैटिंग के लिए पडिक्कल ने गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. उन्होंने आक्रामक बैटिंग करते हुए सिर्फ 48 गेंदों में 82 रन बनाए. सीजन शुरु होने से पहले देवदत्त अच्छी लय में दिख रहे हैं.

शानदार फॉर्म में है देवदत्त पडिकक्ल

आरसीबी (RCB) ने देवदत्त पडिकक्ल (Devdutt Padikkal) को मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा था. उनका यह बड़ा दांव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सतचा है. क्योंकि,देवदत्त पडिकक्ल अच्छी लय में दिख रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरजा. विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उसके अलावा हरियाणा के खिलाफ उनके बल्ले से 86 रन रन निकले थे. वहीं अभी अब आईपीएल से पहले अभ्यास मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.जिसका फायदा आगे आईपीएल के आगामी सीजन में RCB को मिल सकता है.

IPL में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिकक्ल (Devdutt Padikkal) साल 2021 से आईपीएल का हिस्सा है. इस दौरान वह उन्होंने LSG,RR और RCB की टीम हिस्सा बनने का मौका मिला इस दौरान देवदत्त ने कुल 64 मैच खेले, जिसमें 25.14 की औसत और 123.14 की स्ट्राइक रेट से 1,559 रन अपने खाते में जोड़े

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, 9 शादीशुदा क्रिकेटरों को मौका

Tagged:

RCB devdutt padikkal IPL 2025