रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नए कप्तान (RCB new captain) की तलाश है. अप्रैल 2022 से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. उससे पहले आरसीबी की टीम को अपने नए कप्तान की घोषणा करनी होगी. क्योंकि विराट कोहली ने पहले ही कप्तानी करने से माना कर दिया था. वहीं आरसीबी ने वीडियो शेयर कर संकेत दिया है कि इस खिलाड़ी को आरसीबी का नया कप्तान (RCB new captain) बनाया जा सकता है!
ये खिलाड़ी बन सकता है RCB का नया कप्तान
Every important decision needs preparation, and the think tank planned Faf du Plessis’s auction pick well ahead of the #IPLAuction, considering the experience and the leadership value he brings to the group. Watch to find out how it all unfolded.#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/JpnvWCcT7Y
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 20, 2022
अब इस सीजन आरसीबी को नए कप्तान की खोज जारी है और इसीलिए ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कुछ महंगी खरीदारी भी की थी. उनकी ये तलाश शायद विदेशी खिलाड़ी पर खत्म हो गई है. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नये कप्तान बनाए जाने की चर्चा हो रही है.
वीडियो में दिखाया गया कि आईपीएल ऑक्शन में प्लेसिस को लेने के लिए कैसे फ्रेंचाइजी ने योजना बनाई और कैसे वे उन्हें एक लीडर के रूप में देखते हैं. वीडियो में आरसीबी के कोचिंग डायेक्टर माइक हसन प्लेसिस की लीडरशिप स्किल और टीम के लिए उनकी अहमियत के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
फाफ डु प्लेसिस में है कप्तानी का माद्दा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मजबूत स्तंभ रहे साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (faf du plessis) अब आरसीबी की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेने को तैयार हैं. क्योंकि अभी तक टीम को नए कप्तान की तलाश जारी है. अब ऐसा लगता है कि जल्द ही RCB की तलाश खत्म हो जाएगी.
फाफ डु प्लेसिस (Faf du plessis) पहले भी अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों फार्मेट की कप्तानी कर चुके हैं. ऑक्शन के बाद से ही RCB के अगले कप्तान के रूप में उनके नाम की चर्चा शुरू हो चुकी थी. हालांकि इस टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार ग्लेन मैक्सवेल ही थे लेकिन वे मार्च में शादी करने जा रहे हैं, ऐसे में वह IPL के कुछ मैचों में दिखाई नहीं देंगे.