RCB को अगर जीत की पटरी पर लौटना है वापस, तो अगले ही मैच में इस खिलाड़ी का पत्ता करना होगा साफ

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB को अगर जीत की पटरी पर लौटना है वापस, तो अगले ही मैच में इस खिलाड़ी का पत्ता करना होगा साफ

RCB: लखनऊ ने आईपीएल 2024 के 15वें मैच में आरसीबी को हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ ने घरेलू मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ यह मैच 28 रन से जीता. ये आईपीएल 2024 में आरसीबी की तीसरी हार थी. लखनऊ से हार के बाद बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है.

लगातार दो हार के बाद  फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम की जीत की लय पटरी से उतर गई है.  ऐसी टीम को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये नामुमकिन है. अगर बेंगलुरु को अगला मैच जीतना है तो उसे टीम में एक बदलाव जरूर करना होगा। क्या है वो बदलाव आइए आपको बताए

RCB को जीत के लिए करना होगा ये बदलाव

  • मालूम हो कि आरसीबी (RCB )ने अब तक 4 मैच खेले हैं. इन चार मैचों में टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली, जबकि बाकी में हार का सामना करना पड़ा
  • चारों मैचों में खास बात ये रही कि इनमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मौका मिला.
  • लेकिन ग्रीन का प्रदर्शन बिल्कुल भी खास नहीं रहा है. चारों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके. बल्कि उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
  • आपको बता दें कि ग्रीन को बेंगलुरु ने मध्यक्रम को मजबूत करने के इरादे से शामिल किया था। लेकिन अब तक वह चारों मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

कैमरून ग्रीन का चार मैचों में प्रदर्शन

  • बता दें कि आरसीबी (RCB ) ने मुंबई इंडियंस से कैमरून ग्रीन को 17 करोड़ रुपये की कैश डील में शामिल किया था.
  • लेकिन उनका प्रदर्शन अभी भी इस रकम के आसपास भी नहीं है. ग्रीन के अब तक की चार पारियों में बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 9, 33, 3, 18 का योगदान दिया है.
  • गेंद से उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
  • ग्रीन का प्रदर्शन बेंगलुरु की हार का कारण बन रहा है. ऐसे में टीम को अपने अगले मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में सोचना चाहिए.

कैमरून ग्रीन का आईपीएल प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि आरसीबी (RCB ) का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से है. इस मैच में बेंगलुरु की टीम को ग्रीन की जगह किसी और खिलाड़ी को आजमाना चाहिए.
  • इसके अलावा अगर ग्रीन के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैच खेले और इसमें 452 रन बनाने में सफल रहे
  • उनका औसत 50 के आसपास था और उन्होंने 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.
  • उस साल उनके नाम एक नाबाद शतक भी था. उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 20 मैचों में 515 रन बनाए. 8 विकेट भी लिए

ये भी पढ़ें :IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

RCB Cameron Green IPL 2024