IPL 2025 से पहले अपने स्टार गेंदबाज़ को बाहर करेगी RCB, पिछले 2 साल से खराब प्रदर्शन कर ऐंठ रहा है मोटी रकम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
RCB may release Mohammed Siraj before IPL 2025 due to bad performance

RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपने दल में बदलाव के मूड में नज़र आ रही हैं. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में छोटे खिलाड़ियों के अलावा कई स्टार खिलाड़ियों के पत्ते भी कटेंगे. आईपीएल में 17 सालों का सूखा झेल रही आरसीबी में भी बड़ा बदलाव देखनो को मिल सकता है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो सकता है. ये खिलाड़ी टीम के लिए लगातार 2 साल से खराब प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि अब इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट रिलीज़ कर सकता है.

IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन लेगी RCB

  • IPL 2025 से पहले आरसीबी अपने स्ट्राइकर गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को रिलीज़ कर सकती है. सिराज पिछले 2 साल से टीम के लिए मंहगे साबित हो रहे हैं.
  • ऐसे में आगामी ऑक्शन से पहले आरसीबी का मैनेजमेंट सिराज को बाहर कर सकता है. उनकी जगह पर किसी बड़े गेंदबाज़ को आरसीबी शामिल कर सकती है.
  • इसके अलावा सिराज का हालिया प्रदर्शन भी खासा कमाल का नहीं रहा है. विश्व कप 2023 के बाद से सिराज के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है.

खराब रहा है हालिया प्रदर्शन

  • सिराज ने साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 4 मैच की 8 पारियों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किया.
  • सिराज इस दौरान 5 पारियों में एक भी विकेट नहीं ले सके. इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2024 में भी उनकी ओर से औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला.
  • उनकी जगह पर अर्शदीप को मौका मिला. उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 17 विकेट हासिल कर लिया. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सिराज को अब आईपीएल 2025 से पहले ही आरसीबी (RCB) से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में सिराज की ओर से औसतन गेंदबाज़ी देखी गई. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 33.07 की औसत और 9.19 की इकोनॉमी रेट के साथ केवल 15 विकेट हासिल किया है.
  • वहीं साल 2023 के खेले गए मुकाबले में उन्हें 14 मैच में 19 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा साल 2022 में भी सिराज ने खेले गए 15 मैच में केवल 9 विकेट झटके थे. इस लिहाज़ से आगामी सीज़न में टीम प्रबंधन का सिराज पर भरोसा जताना बेहद मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

RCB Mohammed Siraj IPL 2024 IPL 2025