IPL 2025 से पहले RCB का बड़ा एक्शन, पाटीदार-मैक्सवेल और डु प्लेसिस की हुई छुट्टी, हार्दिक का दोस्त बना कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2025 से पहले RCB का बड़ा एक्शन, पाटीदार-मैक्सवेल और डु प्लेसिस की हुई छुट्टी, हार्दिक का दोस्त बना कप्तान

आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें कई फ्रेंचाजियां अपने दल में बड़ा बदलाव करेंगी. मेगा ऑक्शन में टीम के खिलाड़ी के अलावा कप्तान भी बदले जाएंगे. वहीं 17 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही आरसीबी भी अपने दल में बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है. मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस को रिलीज़ किया जा सकता है, जबकि हार्दिक के दोस्त को कप्तान बनाया जा सकता है.

IPL 2025 से पहले इन खिलाड़ियों की छुट्टी!

  • माना जा रहा है कि आरसीबी आगामी मेगा ऑक्शन से पहले फाफ डु प्लेसिस, रजत पादीदार और ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर सकती है. इन खिलाड़ियों की जगह फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है.
  • फाफ ने पिछले सीज़न कप्तानी करते हुए निराश प्रदर्शन किया था. जबकि मैक्सवेल भी निराशजनक रहा था. पादीदार ने औसतन प्रदर्शन किया था. ऐसे में पाटीदार की जगह किसी युवा स्टार खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.

ऐसा रहा था इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • पादीदार ने आईपीएल 2024 में खेलते हुए 15 मैच में 395 रनों को अपने नाम किया था, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने खेले गए 10 मैच में 5.78 की औसत के साथ केवल 52 रन बनाए.
  • इसके अलावा गेंदबाजी में भी मैक्सी की ओर से खराब प्रदर्शन देखा गया. उन्होंने केवल 6 विकेट अपने नाम किया था. वहीं फाफ ने 15 मैच में 29.20 की औसत के साथ 438 रनों को अपने नाम किया था. खराब प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.

 हार्दिक पंड्या का दोस्त बन सकता है कप्तान

  • साल 2022 से ही फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन वो आरसीबी के सूखे को खत्म नहीं कर पाए.
  • हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले आरसीबी अब उन्हें रिलीज़ कर हार्दिक पंड्या के दोस्त केएल राहुल को कप्तान बना सकती है.
  • राहुल भी 3 साल से एलएसजी की कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2024 के दौरान राहुल की बहस टीम के मालिक संजीव गोयंका से हो गई थी. ऐसे में वो एलएसजी का साथ छोड़कर आरसीबी में आ सकते हैं. उन्हें कप्तानी का भी ज़िम्मा दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें;रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका

Rajat Patidar Faf Du Plessis IPL 2025