IPL 2024 खत्म होते ही सिराज समेत इन 3 खिलाड़ियों को RCB कर सकती है रिलीज, किसी भी हाल में अब नहीं बनाएगी टीम का हिस्सा! 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
rcb-may-release-3 players mohammad-siraj-alzarri-joseph-and-rajat-patidar-after-ipl-2024

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी का सफर अब तक खासा कमाल का नहीं रहा है. अब तक खेले गए 3 मुकाबले में टीम को 2 मैच गंवाने पड़े हैं, जबकि एक मैच में टीम को जीत हासिल हुई है. विराट कोहली को छोड़कर लगभग खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 के बाद फ्रेंचाइजी मोहम्मद सिराज समेत 3 खिलाड़ी को रिलीज़ कर सकती है. इन 3 खिलाड़ियों ने इस सीज़न अपने प्रदर्शन से टीम के लिए निराश ही किया है. लिस्ट में 2 गेंदबाज़ के अलावा 1 बल्लेबाज़ का नाम भी शामिल है.

मोहम्मद सिराज

  • तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आरसीबी (RCB)के लिए कई सालों से अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे तेज़ गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा भी रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सिराज की धुआंधार गेंदबाज़ी देखनो को नहीं मिली है.
  • उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है. पहले मुकाबले में भी उन्होंने सीएसके के खिलाफ संघर्ष भरी गेंदबाजी की थी और 38 रन खर्च कोई भी विकेट नहीं लिया था.
  • वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे. जबकि केकेआर के खिलाफ वे काफी महंगे साबित हुए और 3 ओवर के स्पेल में 46 रन खर्च कर कोई भी विकेट नहीं लिया.
  • सिराज ने आईपीएल 2023 में भी खासा कमाल नहीं किया था और 14 मैच में 19 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में सिराज को आईपीएल 2024 के बाद टीम का साथ छोड़ना पड़ सकता है.

रजत पाटीदार

  • खराब फॉर्म से जूझ रहे रजत पाटीदार को आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB)की ओर से तीनों ही मैच में बल्लेबाज़ी करने का भरपूर मौका मिला है.
  • लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से तीनों ही मैच में निराश प्रदर्शन किया है.  वे अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. पाटीदार ने सीएसके के खिलाफ गोल्डेन डक का शिकार हुए थे.
  • इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 18 रनों की पारी खेली थी.  वहीं केकेआर के खिलाफ उन्होंने तीसरे मुकाबले में 3 रन बनाए थे. पाटीदार आरसीबी की ओर से साल 2022 में शतक जमा चुके हैं.
  • लेकिन आईपीएल 2023 में वे चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आईपीएल 2024 के बाद फ्रेंचाइजी अपने खेमे से बाहर कर सकती है.

अल्ज़ारी जोसेफ

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) मिनी ऑक्शन में अल्ज़ारी जोसेफ को आरसीबी (RCB)ने 11.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल का हिस्सा बनाया था. उम्मीद थी कि जोसेफ आरसीबी के लिए खतरनाक गेंदबाज़ी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
  • उन्होंने पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 38 रन खर्च कर 0 विकेट लिया था. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने 43 रन खर्च कर 1 विकेट लिया.
  • इसके अलावा केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 34 रन खर्च कर 0 विकेट लिया. वे भी टीम के भरोसे पर अब तक खरे नहीं उतर सके हैं. ऐसे में जोसेफ को भी आईपीएल 2024 के बाद से बाहर होना पड़ सकता है.
  • जोसेफ ने अब तक खेले गए 22 मैच में 9.55 की इकोनॉमी रेट के साथ 21 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल में औसतन प्रदर्शन करने के बाद भी आरसीबी ने भारी भरकम रकम खर्च कर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
  • लेकिन अब जोसेफ प्रदर्शन को देख ऐसा लग रहा है कि आरीसीबी आईपीएल 2024 के बाद उन्हें रिलीज़ कर देगी.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX 

RCB Mohammed Siraj Alzarri Joseph Rajat Patidar IPL 2024