New Update
इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली (Virat Kohli) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) एक दूसरे के पर्यायवाची है। विराट ने अपनी कप्तानी के दौरान आरसीबी को ट्रॉफी भले ही नहीं जिताई हो लेकिन बिना चैम्पियन बने ही लोकप्रियता के मामले में आरसीबी 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देती है।
जिसकी सिर्फ 1 वजह विराट कोहली (Virat Kohli) है, लेकिन अब आरसीबी के फैन बेस की चिंता सिर्फ चीकू को करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब उनके पास एक और भारत का नगीना आने वाला है जो कप्तानी भी करता हुए नजर आ सकता है।
Virat Kohli की जगह लेगा ये खिलाड़ी?
- दरअसल, आज यानि सोमवार से क्रिकेट के हल्कों में खबर है कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में शामिल होने वाले हैं।
- एबीपी की न्यूज की एक खबर के अनुसार बेंगलुरू मुंबई से सूर्या को ट्रेड करने के बारे में विचार कर रही है।
- इतना ही नहीं उन्होंने यादव को सीधा कप्तान बनने का ऑफर भी दे डाला है।
- क्योंकि आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डुप्लेसिस 39 की उम्र में अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है ऐसे में भविष्य पर एक नजर रखते हुए फ्रेंचाईजी ये कदम उठा सकती है।
यह भी पढ़ें - विराट कोहली के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका ही पाला हुआ चेला बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा रिप्लेस
क्या सूर्यकुमार थामेंगे RCB का दामन
- जब हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस को छोड़ दोबारा मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान आए थे तो जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव उन खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर इशारे से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी।
- तब से ही हवा उड़ने लगी कि अब सूर्या अगले मुंबई को छोड़ सकते थे। इससे पहले उनके लखनऊ में जाने के भी संकेत थे।
- लेकिन अब आरसीबी में शामिल होने की खबर सामने आई है।
- ऐसा मुमकिन भी हो सकता है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान आईपीएल में भी कप्तानी करना चाहेगा मुंबई साफ कर चुकी है कि वो हार्दिक के साथ ही जारी रखेंगे।
- ऐसे में सूर्या के पास विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ जुड़कर कप्तानी करने का बड़ा मौका है।
RCB के कप्तानों का इतिहास
- अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आरसीबी के कप्तान बनते हैं तो वो इस फ्रेंचाईजी के चौथे भारतीय कप्तान हो जाएंगे।
- आईपीएल के पहले सीजन में राहुल द्रविड़ कप्तान थे, उन्होंने सिर्फ 1 साल ही कप्तानी की थी।
- फिर 2009 से 2010 तक अनिल कुंबले कप्तान रहे । विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी के कप्तान रहे।
- इस बीच शेन वॉटसन, केविन पीटरसन, डेनियल विटोरी और फाफ डुप्लेसिस विदेशी कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया में अब चंद दिनों का मेहमान रह गया है ये खिलाड़ी, किसी भी दिन वनडे-टी20 से कर देगा संन्यास का ऐलान