इस खूंखार खिलाड़ी को रिलीज कर RCB ने अपने लिए खोदा गड्ढा, पिछले सीजन प्लेऑफ ऑफ में दिलाई थी जगह
Published - 04 Nov 2024, 10:47 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैनलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम की छंटाई की है। टीम ने अगले सीजन के लिए विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को अपने साथ बरकरार रखा है। ग्लेन मैक्सवेल, फ़ाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने हर किसी को चौंका दिया है। इस बीच एक खूंखार खिलाड़ी को टीम से बार कर आरसीबी ने अपने लिए गड्ढा खोद दिया है। आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी के मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस के बूते ही बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बना पाई थी।
इस खूंखार खिलाड़ी को रिलीज कर RCB ने अपने लिए खोदा गड्ढा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) को रिटेन करने के लिए 37 करोड़ खर्च कर दिए हैं। अब उनके पास आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में खरीदने के लिए 83 करोड़ रुपये होंगे, जिससे वे खतरनाक खिलाड़ियों पर दांव लगाकर एक मजबूत टीम बनाना चाहेंगे।
हालांकि, आरसीबी ने इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी विल जैक्स को रिलीज कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। 25 वर्षीय बल्लेबाज का पिछले सीजन प्रदर्शन कमाल का रहा था। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने में दिया था योगदान
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच जीतने के बाद टीम को बैक टू बैक छह हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद उसको टूर्नामेंट से बाहर माना जा रहा था। लेकिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में उन्होंने शानदार शतक जमाकर आरसीबी को जीत दिलाई।
इसके बाद आरसीबी ने टूर्नामेंट में वापसी की और लगातार छह मुकाबले अपने नाम कर प्लेऑफ में जगह बना ली। इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ 100 रन बनाए थे। विल जैक्स की अनुपस्थिति में एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर का बल्लेबाजी क्रम कमजोर नजर आया, जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा।
टीम के लिए साबित हुए थे अहम खिलाड़ी
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ थे, जिसकी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर टीम धमाल मचाती नजर आई थी। उन्होंने आईपीएल 2024 के आठ मुकाबलों की आठ पारियों में 230 रन बनाए थे। आरसीबी द्वारा उन्हें रिलीज करने के बाद, टीमें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए पैसा खर्च करने को तैयार होंगी। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 के लिए उन्हें कितनी रकम मिलती है।
यह भी पढ़ें: RCB की अक्ल पर पड़ गए क्या पत्थर, मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को रिलीज कर की सबसे बड़ी बेवकूफी
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर