rcb-lost-against-kkr-by-7-wicket-poor-bowling-performance-mohammed-siraj-yash-dayal-alzarri-joseph
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अल्जारी जोसेफ

यश दयाल और मोहम्मद सिराज के अलावा अल्जारी जोसेफ की गेंदबाजी सबसे ज्यादा खराब रही. उनकी गेंदबाजी सिराज और दयाल से भी निचले स्तर की थी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 17 की इकोनॉमी से कुल 34 रन दिए. इन आंकड़ों से गेंदबाज के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. जोसेफ ने अपने पहले ओवर में 12 और दूसरे ओवर में 20 रन दिये.

इस खराब गेंदबाजी के कारण आरसीबी (RCB) शुरू से ही मैच में पिछड़ने लगी और मैच हार गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि जोसेफ को फ्रेंचाइजी ने 11.5 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है. इस हिसाब से उनके हर मैच की फीस की बात करें तो वो 82 लाख 14 हजार 285 रूपये ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने बर्बाद कर दिया भारत के सबसे बड़े मैच विनर का करियर! पानी पिलाने के लायक भी नहीं समझा

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse