RCB को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ये 3 गेंदबाज, फोकट में लुटा रहे हैं रन, एक तो हर मैच के लेता है 82 लाख से ज्यादा की कीमत

author-image
Nishant Kumar
New Update
rcb-lost-against-kkr-by-7-wicket-poor-bowling-performance-mohammed-siraj-yash-dayal-alzarri-joseph

RCB: शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 10वां मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने बेंगलुरु को हराकर आईपीएल 2024 में घरेलू टीम की जीत का सिलसिला तोड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने 183 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नतीजा ये हुआ कि केकेआर ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में बेंगलुरु टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही.

लेकिन गेंदबाज़ी बहुत निचले स्तर की और लचर थी. यही कारण कि टीम 182 के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी. केकेआर के खिलाफ मैच में बेंगलुरु टीम के लगभग हर गेंदबाज का प्रदर्शन खराब रहा. लेकिन तीन गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बेहद ही निचले स्तर का था. इन तीनों की वजह से ही फाफ डु प्लेसिस की टीम को हार मिली. आइए जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में...

इन तीन गेंदबाजों की वजह से हारी RCB

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज आरसीबी (RCB) के मुख्य गेंदबाज हैं. लेकिन उनकी  खराब गेंदबाजी के कारण बेंगलुरु की टीम ने शुरुआत से ही काफी रन दिए, जिसके कारण मैच में हार हुई.  आपको बता दें कि सिराज ने केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत की थी. फिलिप साल्ट ने सिराज के पहले ही ओवर में काफी रन कूटे. साल्ट ने सिराज के पहले ही ओवर में 18 रन कूट दिए, जिससे केकेआर को शुरुआत से ही मोमेंटम मिल गया. फिर बाद के ओवरों में भी सिराज की गेंदबाजी खराब दिखी. अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 3 ओवर में 15 रन की इकॉनमी से 47 रन दिए.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: गंभीर की इस एक चालाकी के आगे कोहली ने टेके घुटने, 83 रन की पारी गई बेकार, 7 विकेट से मिली हार

यश दयाल

मोहम्मद सिराज के अलावा यश दयाल ने बेहद  ही खराब और निचले स्तर कि गेंदबाजी कि थी. आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले यश ने इस मैच में बेहद खराब गेंदबाजी की. सिराज की तरह उन्होंने भी पावरप्ले में काफी रन दिए, जिसका खामियाजा आरसीबी (RCB)को हार के रूप में भुगतना पड़ा. 6 ओवर में यश की सबसे खराब गेंदबाजी देखने को मिली. इस ओवर में उन्होंने कुल 20 रन दिए. केकेआर के खिलाफ यश के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 11 विकेट के साथ 46 रन देकर 1 विकेट लिया.

अल्जारी जोसेफ

यश दयाल और मोहम्मद सिराज के अलावा अल्जारी जोसेफ की गेंदबाजी सबसे ज्यादा खराब रही. उनकी गेंदबाजी सिराज और दयाल से भी निचले स्तर की थी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 17 की इकोनॉमी से कुल 34 रन दिए. इन आंकड़ों से गेंदबाज के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. जोसेफ ने अपने पहले ओवर में 12 और दूसरे ओवर में 20 रन दिये.

इस खराब गेंदबाजी के कारण आरसीबी (RCB) शुरू से ही मैच में पिछड़ने लगी और मैच हार गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि जोसेफ को फ्रेंचाइजी ने 11.5 करोड़ की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है. इस हिसाब से उनके हर मैच की फीस की बात करें तो वो 82 लाख 14 हजार 285 रूपये ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने बर्बाद कर दिया भारत के सबसे बड़े मैच विनर का करियर! पानी पिलाने के लायक भी नहीं समझा

RCB Mohammed Siraj Yash Dayal Alzarri Joseph IPL 2024