केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में शामिल हो सकते हैं। ये खबर जब से सामने आई है क्रिकेट के गलियारों में हलचल पैदा हो चुकी है। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाइनट्स के मालिक और केएल राहुल के बीच कहा सुनी कैमरा में कैद हो गई थी।
जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब दोनों के बीच रिश्ते खराब हो चुके हैं। ये भी जोड़ा गया कि विकेटकीपर बल्लेबाज किसी नई फ्रेंचाईजी की ओर रुख कर सकते हैं। आईपीएल 2025 के लिए बड़ी नीलामी होने वाली है, खबर है कि इससे पहले ही केएल (KL Rahul) आरसीबी में शामिल हो सकते हैं।
लेकिन फ्रेंचाईजी के लिए उनको खरीदना इतना आसान नहीं होने वाला है। संभावना है कि राहुल (KL Rahul) के लिए आरसीबी 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है।
KL Rahul के लिए इन 3 खिलाड़ियों की चढ़ेगी बलि
ग्लेन मैक्सवेल
चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक, आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अबतक के प्रदर्शन के लिए ये वाक्य एकदम सटीक बैठता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक आईपीएल में उस दर्जे का खेल सिर्फ किश्तों में दिखाया है। साल 2024 में तो मैक्सवेल के बल्ले से रन रूठे हुए नजर आए।
10 मैचों में सिर्फ 52 रन ही ऑस्ट्रेलिया का ये धुरंधर बल्लेबाज बना पाया, इसमें से 28 तो तक ही पारी में आ गए थे। बीच सीजन मैक्सवेल ने अपने आप को ही ड्रॉप भी कर दिया था, ऐसे में अब पूरी संभावना है कि आरसीबी अगले साल में उन्हें रिलीज कर सकती है। 11 करोड़ में खरीदे गए इस खिलाड़ी के जाने से केएल राहुल (KL Rahul) के लिए पर्स में राशि बढ़ जाएगी।
अनुज रावत
केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपर बल्लेबाज है, तो ऐसे में उनके आने के बाद अनुज रावत की आरसीबी में कोई जगह नहीं रह जाएगी। वैसे भी फ्रेंचाईजी के लिए 2022 से खेल रहे इस खिलाड़ी ने अबतक उम्मीद के प्रदर्शन नहीं किया है। साल 2022 में उन्होंने 8 पारियों में 129 रन बनाए, साल 2023 में 9 मुकाबले खेलने के बावजूद आंकड़ा 100 रन तक भी नहीं पहुंचा सिर्फ 91 पर अटक कर रह गया।
इसी तरह आईपीएल 2024 में 5 मैचों में 98 रन बनाए। जिसमें से 48 तो पहले ही मैच में आ चुके थे। वैसे में अनुज रावत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलता है जिसमें वो अपने आप को सहज नहीं पाते हैं।
अल्जारी जोसेफ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ऑक्शन में कुछ अतरंगी दांव खेलती हुई नजर आती है। कुछ ऐसा ही आईपीएल 2024 में भी देखने को मिला जब फ्रेंचाईजी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर 11.5 करोड़ की बोली लगा दी। उम्मीद थी कि अल्जारी अपनी रफ्तार के साथ आरसीबी की कमजोर तेज गेंदबाजी में धार लेकर आएंगे।
लेकिन हुआ ठीक इसके उल्टा, शुरुआती 3 मैचों के बाद ही विंडीज तेज गेंदबाज को बेंच गरम करने के लिए छोड़ दिया गया। क्योंकि उन्होंने 11.89 की इकोनोमी रेट के साथ रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए। अब आरसीबी उन्हें हर हाल में रिलीज करना चाहेगी ताकि उनके जाने से 11.50 करोड़ की राशि को केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: शिवम दुबे पर अचानक गिरी गाज, बिना 1 भी मैच खेले T20 सीरीज से हुए बाहर, चौंकाने वाली है वजह