New Update
Mohammed Siraj: रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर का IPL 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने शुरुआती सभी मैच गंवा दिए। लेकिन अगले 6 लगातार मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच गई। लेकिन टीम के इस प्रदर्शन को महंत से ज्यादा किस्मत का दर्जा दिया गया। क्योंकि पिछले सीजन में भी इस टीम का यही प्रदर्शन रहा था।
इसलिए यह तय है कि टीम प्रबंधक इस बार फिर से नई IPL टीम तैयार करेगी। ऐसे कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम सबसे ऊपर है।
Mohammed Siraj पर बना सस्पेंस
- आपको बता दें कि RCB विराट कोहली, रजत पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस और यश दयाल को रिटेन कर सकती है।
- लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj )को रिटेन करना मुश्किल है। इसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन है। सिराज ने पिछले दिनों RCB के लिए काफी खराब प्रदर्शन किया था।
- उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम को कई मैच हारवाए। हालांकि, आईपीएल 2023 में सिराज का गेंदबाजी प्रदर्शन अच्छा रहा।
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
- लेकिन आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) की गेंदबाजी काफी निचले स्तर पर देखने को मिली।
- आईपीएल 2022 में उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया। सिराज का गेंद से प्रदर्शन पिछले सीजनों में भी खराब रहा था।
- अगर आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 9 और 31 ओवर की इकॉनमी से कुल 15 विकेट लिए।
- फिर अगर आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 15 मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उनकी गेंदबाजी और इकॉनमी भी काफी खराब रही।
अब तक लिए सिर्फ इतने विकेट
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 93 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत और 8 की इकॉनमी से 93 विकेट लिए हैं।
- इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेना और 21 रन देना रहा है। उन्होंने 93 मैचों में कुल 2823 रन दिए हैं।
ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, इन 2 खिलाड़ियों ने रिटेन होने से किया मना